शक की आग में जला रिश्ता: मंगेतर ने ही की छात्रा की गला दबाकर हत्या, गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी में पॉलिटेक्निक छात्रा की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। रविवार को पुलिस ने छात्रा के मंगेतर, जितिन को ही हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी को शक था कि उसकी मंगेतर किसी दूसरे लड़के से बात करती है, जिसके चलते उसने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया और शव को नहर किनारे झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया था।

 

ये भी पढ़ें – Google Map पर भरोसा पड़ा भारी, खाई में गिरी कार, बाल-बाल बची महिला की जान

 

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक, मोहम्मदी थाना क्षेत्र की रहने वाली 20 वर्षीय छात्रा लखीमपुर शहर के सलेमपुर कोन इलाके में किराए पर रहकर पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रही थी। कुछ महीने पहले ही उसकी शादी शाहजहांपुर के निगोही निवासी जितिन से तय हुई थी, जो पेशे से एक प्राइवेट टैक्सी ड्राइवर है।

शुक्रवार को जितिन नोएडा से एक सवारी लेकर आया और उसने अपनी मंगेतर को फोन कर मंदिर चलने के बहाने बुलाया। कार में बैठने के बाद रास्ते में ही किसी दूसरे लड़के से बात करने को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर जितिन ने कार के अंदर ही अपनी मंगेतर की गला दबाकर हत्या कर दी।

सबूत मिटाने की कोशिश में खुद फंसा

हत्या के बाद आरोपी जितिन ने शव को रवही नहर के पास झाड़ियों में फेंक दिया और वापस अपने घर शाहजहांपुर चला गया। मामले को छिपाने और खुद को निर्दोष साबित करने के लिए उसने छात्रा के पिता को फोन किया और कहा कि उसकी बेटी से संपर्क नहीं हो पा रहा है। जब पिता ने अपनी बेटी को फोन किया तो उसका मोबाइल बंद मिला।

अनहोनी की आशंका से घबराए परिजन तुरंत लखीमपुर पहुंचे और कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अगले दिन, शनिवार सुबह, छात्रा का शव बरामद होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। पुलिस की जांच की सुई शुरुआत से ही मंगेतर जितिन पर थी। पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पुलिस ने आरोपी जितिन को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

 

Advertisement

Related Articles