close
Home खास खबर शासकीय कार्यवाहियों में ‘विकलांग‘ की जगह अब ‘दिव्यांग‘ शब्द का होगा प्रयोग

शासकीय कार्यवाहियों में ‘विकलांग‘ की जगह अब ‘दिव्यांग‘ शब्द का होगा प्रयोग

83

रायपुर। दिव्यांगजन कल्याण की योजनाओं और उससे संबंधित आगामी सभी शासकीय कार्यवाहियों में ‘विकलांग‘ के स्थान पर ‘दिव्यांग‘ शब्द का प्रयोग किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा जारी दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के परिप्रेक्ष्य में मंत्रालय से राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। साथ ही इस आशय की सूचना सभी प्रशासकीय विभागों, विभागाध्यक्षों, संभागीय आयुक्तों, कलेक्टरों सहित आयोग, मंडल कार्योलयों को प्रेषित की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने CM हाऊस में अपने बर्थडे के अवसर पर आम जनता से की मुलाकात : गिरीश दुबे