भारतीय मजदूर संघ का 66वां स्थापना दिवस पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

63

रायपुर। भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश महामंत्री नरोत्तम धृतलहरे ने बताया कि दिनांक 23 जुलाई 2021 को भारतीय मजदूर संघ का 66वां स्थापना दिवस राजधनी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में सभी संघो एवं महासंघ द्वारा गोष्ठी एवं वृक्षारोपण कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है।
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ रायपुर गुढ़ियारी स्थित कार्यालय में शाम 05:30 बजे से 7.30 तक गोष्ठी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान विश्वकर्मा जी, श्री दत्तोपंत ठेंगड़ी जी, और भारत माता की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता श्री नवीन मार्कण्डेय ( पूर्व संभाग संगठन मंत्री, विद्यार्थी परिषद,पूर्व राष्ट्रीय सदस्य ,विद्यार्थी परिषद,अधिवक्ता, उच्च न्यायालय ,छत्तीसगढ़), और भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री, श्री नरोत्तम धृतलहरे , श्री राकेश मिश्रा- जिलाध्यक्ष भा म स रायपुर , श्री संतोष दुबे, श्री मोहन एंटी ने बैठक को संबोधित किया । श्रीमती लीना एंटी ने श्रमिक गीत प्रस्तुत की। कार्यक्रम में विधि संघ, से भारती राठौर, श्रीमती आशा यादव, छबिलाल लोनहरकर, राज्य कर्मचारी संघ श्री अश्वनी चेलक ,जिला भा म स रायपुर के अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सचिव तेज प्रताप सिन्हा द्वारा और आभार और समापन श्री अचिंत बारइ द्वारा किया गया।
मुख्य वक्ता श्री नवीन मार्कण्डेय ने विद्यार्थी स्तर से भारतीय मजदूर संघ की रीति नीति को आत्मसात करने की बात कही और स्वतन्त्रता के समय से भी संघ की भूमिका को बताया। और यह भी बताया कि संघ “देशहित” को प्राथमिकता देता है। इसके साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ रायपुर मण्डल के द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ के संस्थापक स्वर्गीय शराद व्यहारे एवं भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक परम श्रद्धेय दत्तोपंथ ठेगरी जी को नमन करते हुए। रायपुर मंडल के विभिन्न शाखाओं में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में उद्योग प्रभारी श्री राधेश्याम जायसवाल, दुबे जी कोरबा,डी के यदु,मनोज शर्मा,नेहरू कश्यप, अचिंत बारइ, ओपी पाल,मोरध्वज जायसवाल,देवलाल सोनकर, वीरेंद्र वर्मा,नवीन सोनी, डॉक्टर विनोद वर्मा आदि उपस्थित थे। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ के जोन अध्यक्ष श्री जे पी मिश्रा, साथ ही भारतीय मजदूर संघ (छत्तीसगढ़) के कोषाध्यक्ष श्री लोकेश कुमार गौतम, मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे, रायपुर मण्डल के प्रभारी अध्यक्ष श्री प्रेमनाथ साह, रायपुर मण्डल के सचिव श्री कोमल सिंग साहू, मण्डल श्रेष्ठ एवं वरिष्ठ सदस्य श्री ऐ . के.रेड्डी, रायपुर साखा-1 सचिव डी.गोविन्द राव , श्री निलेश आनंद रायपुर मण्डल शाखा-2 के सचिव श्री सागर निमजे बी . सुरेश राव, डीजल लोको रायपुर के नवनिर्वाचित सचिव श्री मिथुन मानिकपुरी एवं एम वासुदेव राव, सदस्य श्री दीपक साह एवं बहुत संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
दो साल से गिरवी रखे खेत को गोधन न्याय योजना से मिले पैसे की मदद से छुड़ाया

IMG 20240420 WA0009