श्रद्धालु माँ बम्लेश्वरी के दर्शन नहीं कर पाएंगे ,प्रशासन ने जारी किया आदेश

66

डोंगरगढ़। मां बम्लेश्वरी मंदिर में नवरात्र पर्व का आयोजन इस बार भी नहीं होगा, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया गया है, मंदिर में दर्शनार्थियों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है, बता दें कि 13 अप्रैल से नवरात्र पर्व शुरू हो रहा है। बता दें कि इसी प्रकार पिछले साल भी नवरात्र में मां बम्लेश्वरी के दर्शन नवरात्र में लोग नहीं कर पाए थे, बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण पिछले साल भी रोक लगाई गई थी।
कोरोना के ​बढ़ते आंकड़े ने फिर से एक बार सरकार को कठोर निर्णय लेने के लिए ​बाध्य किया है। गौरतलब ​है कि प्रसिद्ध पीठ मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर में हर साल हजारों की संख्या में नवरात्र में श्रद्धालु पहुंचते हैं, और माता के दर्शन करते हैं न सिर्फ प्रदेश से बल्कि देश के कई ​हिस्से से लोग यहां पहुंचते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
राज्य में पेसा कानून लागू होने से बढ़ेगा ग्राम सभा का अधिकार : मुख्यमंत्री