संगीत जगत में शोक की लहर: ‘या अली’ फेम गायक का सिंगापुर में निधन

नई दिल्ली। संगीत जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। असम के दिग्गज गायक और संगीतकार जुबिन गर्ग, जिन्हें ‘गैंगस्टर’ फिल्म के सुपरहिट गाने ‘या अली’ से देशव्यापी शोहरत मिली थी, अब हमारे बीच नहीं रहे। सिंगापुर में एक स्कूबा डाइविंग हादसे में उनका निधन हो गया। इस खबर के बाद उनके प्रशंसकों और पूरे संगीत उद्योग में शोक की लहर दौड़ गई है।

 

ये भी पढ़ें – CG Crime : पत्नी की हरकतों से तंग आकर पति ने की गला दबाकर हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला राज

 

नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में प्रस्तुति देने गए थे सिंगापुर

रिपोर्ट्स के अनुसार, जुबिन गर्ग नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में अपनी प्रस्तुति देने के लिए सिंगापुर गए थे। इसी दौरान वह स्कूबा डाइविंग के लिए गए, जहाँ यह दर्दनाक हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद सिंगापुर पुलिस ने उन्हें समुद्र से बाहर निकाला और तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

पूर्वोत्तर में थी जबरदस्त फैन फॉलोइंग

जुबिन गर्ग को असम और पूरे पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा संगीत सितारा माना जाता था। उनकी आवाज और संगीत ने दशकों तक लोगों के दिलों पर राज किया। उनके आकस्मिक निधन की खबर ने उनके प्रशंसकों को गहरा सदमा दिया है। सोशल मीडिया पर संगीत जगत की हस्तियां और प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

‘या अली’ सांग ने दिलाई थी राष्ट्रीय पहचान

हालांकि जुबिन ने अनगिनत हिट गाने दिए, लेकिन बॉलीवुड में उन्हें असली पहचान 2006 में आई फिल्म ‘गैंगस्टर’ के सदाबहार गाने ‘या अली’ से मिली। इस एक गाने ने उन्हें रातों-रात पूरे देश में लोकप्रिय बना दिया था। उनका जाना भारतीय संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। फिलहाल, हादसे की परिस्थितियों को लेकर किसी आधिकारिक बयान का इंतजार है।

 

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles