संजय गाँधी सब्जी बाजार में 40 साल बाद बनेगी ड्रेन टू ड्रेन डामर रोड, महापौर एजाज ढेबर ने तत्काल संज्ञान में लेकर शीघ्र विकास करवाने दिये निर्देश, सब्जी बाजार के लगभग 45 व्यापारियों को गंज मण्डी में शीघ्र व्यवस्थापन देने निर्देश

83

रायपुर –  राजधानी रायपुर शहर के प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने विगत लगभग 40 साल से नगर निगम जोन क्रमांक 2 के इंदिरा गाँधी वार्ड में आने वाले संजय गाँधी सब्जी बाजार में एक भी बार रोड नहीं बनाये जाने को तत्काल संज्ञान में लिया एवं नगर निगम जोन 2 के जोन कमिश्नर श्री विनय मिश्रा एवं जोन कार्यपालन अभियन्ता श्री विनोद देवांगन को वार्ड पार्षद एवं निगम पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग के अध्यक्ष श्री सुरेश चन्नावार की उपस्थिति में तत्काल संजय गाँधी सब्जी बाजार के मार्ग में रोड निर्माण करके 40 साल बाद वहाँ के लोगों को विकास कार्य से लाभान्वित करवाने के निर्देश दिये | जोन 2 के जोन कमिश्नर श्री मिश्रा एवं जोन कार्यपालन अभियन्ता श्री देवांगन ने महापौर श्री ढेबर को बताया कि संजय गाँधी सब्जी बाजार रोड में ड्रेन टू ड्रेन डामर का विकास कार्य करवाने 25 लाख रूपये स्वीकृत हैँ एवं इसमें निविदा की कार्यवाही हो चुकी है, इस पर महापौर श्री ढेबर ने तत्काल जोन से वहाँ स्वीकृति अनुसार ड्रेन टू ड्रेन डामर रोड एवं दोनों ओर सुगम निकास व्यवस्था हेतु नालियाँ गुणवत्तापूर्ण तरीके से सतत मॉनिटरिंग जनहित में जनसुविधा हेतु करके तय समयसीमा में बनाया जाना प्राथमिकता से सुनिश्चित करने निर्देशित किया | महापौर श्री ढेबर ने संजय गाँधी सब्जी बाजार में रोड पर लगाये जा रहे पूरे सभी बाजार के सभी लगभग 45 सब्जी व्यापारियों को गंज मण्डी में सुव्यवस्थित तौर पर व्यवस्थापन देने शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश जनहित में लोगों एवं व्यापारियों को अच्छी एवं सुगम बाजार व्यवस्था उपलब्ध करवाये जाने की दृष्टि से दिये, महापौर श्री ढेबर ने संजय गाँधी सब्जी बाजार के व्यापारियों को गंज मण्डी में व्यवस्थापन दिये जाने और वहाँ लगभग 40 साल बाद विकास कार्य करवाकर शीघ्र सुन्दर तरीके से ड्रेन टू ड्रेन रोड एवं रोड के दोनों ओर नालियों का निर्माण शीघ्र करने निर्देश दिये | महापौर श्री एजाज ढेबर द्वारा संज्ञान में लेने से संजय गाँधी सब्जी बाजार की सड़क को लगभग 40 साल बाद बनाकर विकास कार्य करवाये जाने एवं वहाँ के सड़क पर बैठकर सब्जी बेचने वाले सभी लगभग 45 सब्जी व्यवसायियों को गंज मण्डी में शीघ्र व्यवस्थापन दिये जाने का मार्ग पूरी तरह से जनहित में जनसुविधा विस्तार की दृष्टि से प्रशस्त हो गया है, इस पर हर्ष व्यक्त करते हुए वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री सुरेश चन्नावार ने समस्त वार्डवासियों की ओर से महापौर श्री एजाज ढेबर को संजय गाँधी सब्जी बाजार की रोड का निरीक्षण के दौरान संज्ञान में लेकर लगभग 40 साल बाद वहाँ सड़क निर्माण करवाने का लोकहितैषी निर्देश एवं स्वीकृति देने पर इसे सराहनीय कार्य निरुपित करते हुए महापौर को धन्यवाद दिया है|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
मुख्यमंत्री 23 को देंगे शानदार सौगात, महापौर ने स्थल निरीक्षण का अधिकारियों सहित लिया जायजा