सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति श्री दूधाधारी मठ रावण भाटा टिकरापारा में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा उत्सव का होगा आयोजन

72

रायपुर । सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति श्री दूधाधारी मठ रावण भाटा टिकरापारा द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा उत्सव का आयोजन रावणभाठा मैदान में किया जाएगा । समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा ,संरक्षक महंत रामसुंदर दास , संयोजक सुनील ओझा ने आज संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता में बताया कि ऐतिहासिक सांस्कृतिक पारंपारिक दशहरा उत्सव का आयोजन प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा । श्री वर्मा ने बताया कि इस वर्ष दशहरा उत्सव समिति के द्वारा रावणभाठा में रावण दहन का कार्यक्रम किया जाएगा वहीं रावण दहन के पूर्व अखाड़ा प्रदर्शन , बालाजी की पालकी , पारंपरिक पूजा के साथ तलवारबाजी ,श्रृंगार ,दंडवत युद्ध आतिशबाजी , रावण दहन, मुख्य आकर्षण रहेगा । इसके अतिरिक्त मेला में इस वर्ष भी पतंगबाजी का भी आयोजन किया जाएगा श्री वर्मा ने बताया कि इस वर्ष भी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया जाएगा ।मेले मे जो भी दर्शक पहुंचेगें उन्हे बिना मास्क एव॔ सेनेटाईज किये बिना प्रवेश नही दिया जाएगा । इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्य मैदान में उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे , कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक बृजमोहन अग्रवाल करेंगे विशिष्ट अतिथि में सांसद सुनील सोनी महापौर एजाज ढेबर विधायक विकास उपाध्याय , सभापति प्रमोद दुबे श्रीमती मीनल चौबे मृत्युंजय दुबे, श्रीमती सरिता वर्मा सतनाम पनाग,समीर अख्तर उपस्थित रहेंगे ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
बुजुर्ग से गैस सिलेंडर KYC.करने के नाम पर पांच लाख रुपए की ठगी