सेवानिवृत्त निगम कर्मचारियों का पेंशन का भुगतान नगर निगम नहीं कर रहा

85
kabaadi chacha

रायपुर – नगर निगम सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री अरूण दुबे के नेतृत्व में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन के भुगतान के संबंध में एक ज्ञापन नगर निगम प्रशासन (महापौर, सभापति, निगम आयुक्त) को सौपा । उन्होने बताया कि नगर निगम प्रशासन द्वारा निगम के पेंशनरों का भुगतान माह के अंतिम तिथि में न कर प्रायः दिनांक 6 व 8 को किया जाता है। वर्तमान माह में यह स्थिति है कि निगम प्रशासन ने आज तक पेंशनरों का भुगतान नहीं किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आगे उन्होने बताया कि निगम प्रशासन के द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बकाया राशि जैसे कि ग्रेज्युटी, अवकाश नगदीकरण, समूह बीमा एवं भविष्य निधि की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है, जो कि लगभग 8 करोड़ रू. की राशि है। उन्होने यह भी कहा कि निगम के वरिष्ठ पेंशनर जिनकी आयु 70 से अधिक हो गई वह विभिन्न गंभीर बीमारियों से पीडित है । जिनका इलाज धनाभाव के कारण संभव नहीं है। जिससे उनके साथ कोई भी अनहोनी घटना हो सकती है। जिसका जिम्मेदार कौन होगा ? प्रशासन का यह रवैय्या वरिष्ठजनों के लिए अलोकतांत्रिक नीति को परिलक्षित कर रहा है। उन्होने आगे बताया कि प्रशासन की इस नीति के कारण पेंशनरों में अत्यंत रोष व्याप्त है।

IMG 20240420 WA0009
0नगर निवेश उड़नदस्ता ने विभिन्न मार्गो, चौक - चौराहों से लगभग 1 हजार से अधिक बैरन - पोस्टर हटाकर जब्त किये