सैनिकों के साहस और वीरता से मिलती है देश प्रेम की सीख:गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

60
kabaadi chacha

रायपुर। सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर आज गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने सेना के पराक्रम को याद किया। अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री श्री साहू ने अपने संदेश में कहा कि भारतीय सैनिकों के साहस और वीरता से हमें देश प्रेम की सीख मिलती है। सेना द्वारा समय-समय पर किए गए महान कार्य और राष्ट्र की रक्षा के लिए दी गई बलिदानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़ें – गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालक किसानों और ग्रामीणों को 114 करोड़ से अधिक भुगतान हुआ जारी

सशस्त्र सेना झंडा दिवस का यह दिन भी हमें सैनिकों और उनकी भावनाओं से जुड़कर राष्ट्र प्रेम के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित करता है। गृहमंत्री श्री साहू ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि में भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवार के कल्याण के लिए सहयोग राशि भेंट करते हुए कहा कि देश की सेवा करने वालों के सहयोग के लिए हम सभी को हमेशा तत्पर रहना चाहिए। इस दौरान उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान भी किया। इस अवसर पर संचालक सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ ब्रिगेडियर श्री विवेक शर्मा, विशिष्ट सेवा मैडल, सूबेदार मेजर श्री वेद प्रकाश साहू, हवलदार श्री बी रवि, श्री सी एल साहू, श्री के एस आर मूर्ति, हवलदार श्री नवल कुमार सहित भूतपूर्व सैनिक आदि उपस्थित थे।

IMG 20240420 WA0009
शिक्षकों की पदोन्नति उपरांत किए गए संशोधन आदेश निरस्तीकरण के संबंध में निर्देश