होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज हाॅल संचालक अपने परिसरों में निकलने वाले कचरे का निष्पादन स्वयं करने का प्रण रायपुर को स्वच्छ राजधानी बनाने हेतु लेवें – महापौर श एजाज ढेबर ने किया नगर हित में आव्हान

55

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर  एजाज ढेबर ने आज राजधानी शहर के होटल, रेस्टोरेंट एवं मैरिज हाॅल के संचालकों की बैठक स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर नगर निगम रायपुर के महात्मा गाॅधी सदन के निगम सामान्य सभा सभागार में बुलाकर उनसे राजधानी रायपुर को स्वच्छ बनाकर सर्वेक्षण में देष में नंबर 1 स्वच्छ शहर बनाने होटलों, रेस्टोरेंट, मैंरिज हाॅल में प्रतिदिन लगभग 100 से 150 टन निकलने वाले कचरे का निष्पादन उनके संचालकों से अपने परिसरों में करके स्वच्छ रायपुर की परिकल्पना साकार करने में सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने का आव्हान किया।
महापौर श्री एजाज ढेबर ने निगम सामान्य सभा सभागार में स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री नागभूषण राव, वित्त विभाग अध्यक्ष श्री समीर अख्तर, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग अध्यक्ष श्री सुन्दर लाल जोगी, होटल संघ एवं मैरिज हाॅल एसोसिएषन के अध्यक्ष श्री तरणजीत सिंह होरा, होटल संघ सचिव श्री उमैर ढेबर, अपर आयुक्त श्री सुनील चंद्रवंषी, उपायुक्त श्री ए.के. हलधर, स्वास्थ्य अधिकारी श्री विजय पाण्डेय, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही, स्वच्छ भारत मिषन के कार्यपालन अभियंता श्री रधुमणी प्रधान सहित लगभग 100 होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज हाॅल संचालकों की उपस्थिति में निगम स्वास्थ्य विभाग एवं स्वच्छ भारत मिषन शाखा द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के संबंध में बैठक में चर्चा हेतु रखी गयी बैठक में कहा कि रायपुर में रात्रिकालीन सफाई स्वीपिंग मषीन से की जा रही है। डोर टू डोर कचरा कलेक्षन हो रहा है। प्रतिदिन शहर से जाने वाले कचरे से लगभग 25 से 30 टन खाद बनायी जा रही है। रायपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में देष का नंबर 1 स्वच्छ शहर बनाने सफाई को जनआंदोलन बनाने की आवष्यकता है। इसमें सभी का सक्रिय सहयोग अपेक्षित है। होटल व मैरिज पैलेस संचालक रोज निकलने वाले कचरे का अपने परिसर में निष्पादन करेंगे तो उन्हें अपने परिसर के लाॅन, गार्डन, पेड़ पौधों को हरा भरा रखने पर्याप्त खाद मिल जायेगी, जो उन्हें परिसर के गीले कचरे से आसानी से उपलब्ध हो जायेगी।
महापौर ने कहा कि नगर निगम शीघ्र गरीब वर्ग के लोगो के कल्याणार्थ अपने सभी 10 जोन क्षेत्रों में बर्तन बैंक खोलेगा जो महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं के माध्यम से संचालित किये जायेंगे एवं गरीब वर्ग के लोगो को अपने घर के शादी ब्याह आदि आयोजनों में बर्तन बैंक से बर्तन सहजता से उपलब्ध हो सकेंगे। महापौर ने कहा कि 8 जनवरी 2022 को सुबह 8 बजे जयस्तंभ चैक में मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल स्वच्छता जागरूकता पदयात्रा महारैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखलाकर करेंगे। इसमें सभी होटल, मैरिज पैलेस वाले अपनी सक्रिय सहभागिता रायपुर को नंबर 1 स्वच्छ शहर बनाने आगे आकर अवष्य दर्ज करवाये। इसके बाद 10 जनवरी से श्रेष्ठ 3 स्वच्छ होटल, रेस्टोरेंट एवं 3 श्रेष्ठ स्वच्छ मैरिज हाॅल हेतु नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में स्पर्धा आयोजित करेगा । जिसमें सबसे स्वच्छ 3 होटलो एवं मैरिज हाॅल को चयन करके पुरस्कृत किया जायेगा।
स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री नागभूषण राव ने मंच से सभी होटल, मैरिज हाॅल, संचालकों से रायपुर को देष में नंबर 1 स्वच्छ शहर बनाने अपने परिसरों में पाॅलीथीन प्लास्टिक उपयोग पूरी तरह बंद करके जीरो वेस्ट मैनेजमेंट करवाने का आव्हान नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया। होटल संघ के अध्यक्ष श्री तरणजीत सिंह होरा ने महापौर श्री एजाज ढेबर को रायपुर को देष का सबसे स्वच्छ शहर बनाने जनहित में संकल्प लेने हेतु सराहा एवं सभी से इस हेतु पूरी तरह संकल्पित होकर रायपुर को नंबर 1 स्वच्छ शहर बनाने पूरी तरह मन में ठानकर रायपुर को सबसे स्वच्छ व हरित शहर देष भर में बनाने का संकल्प लेने का आव्हान किया ।
अपर आयुक्त श्री सुनील चंद्रवंषी ने निगम स्वास्थ्य विभाग एवं स्वच्छ भारत मिषन शाखा की ओर से सभी होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज हाॅल संचालकों से स्वच्छता एप , क्लीन सिटी रायपुर एप अपने मोबाईल पर डाउनलोड करके सफाई संबंधी षिकायत उसमे दर्ज करवाकर उनका त्वरित निदान प्राप्त करने का अनुरोध किया। अपर आयुक्त ने कहा कि कोई भी नागरिक राज्य शासन के आॅनलाईन निवारण प्रणाली निदान 1100 में सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट सहित अन्य मौलिक समस्याओं को सहज रूप में दर्ज करवाकर त्वरित समाधान प्राप्त कर सकता है। अपर आयुक्त ने बताया कि क्लीन सिटी रायपुर एप हेतु मोबाईल से इसके लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cleancity.raipur पर जाकर गूगल प्ले स्टोर पर क्लीन सिटी रायपुर एप अपने मोबाईल पर इंस्टाल किया जा सकता है। इसी प्रकार स्वच्छता एप लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ichangemycity.swachhbharat को गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड करके स्वच्छता संबंधी षिकायत को दर्ज करके उसका त्वरित समाधान प्राप्त किया जा सकता है। अपर आयुक्त ने निदान 1100 स्वच्छता एप क्लीन सिटी रायपुर एप का सफाई संबंधी जनषिकायतें दर्ज कर उनका त्वरित निदान प्राप्त करने एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने का आव्हान सभी नागरिको से मंच से किया। कार्यक्रम का संचालन निगम स्वास्थ्य अधिकारी श्री विजय पाण्डेय एवं अंत में आभार प्रदर्षन उपायुक्त श्री ए.के. हलधर ने व्यक्त किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
निगम जोन 6 स्वास्थ्य विभाग ने संतोषी नगर में जिया किराना स्टोर्स पर गन्दगी मिलने पर 5 हजार रूपये का जुर्माना किया