कांग्रेस के 10 मंत्री चल रहे पीछे, तीसरे राउंड में रमन सिंह 8297 वोटों से चल रहे आगे.

217
कांग्रेस के 10 मंत्री चल रहे पीछे, तीसरे राउंड में रमन सिंह 8297 वोटों से चल रहे आगे.
कांग्रेस के 10 मंत्री चल रहे पीछे, तीसरे राउंड में रमन सिंह 8297 वोटों से चल रहे आगे.

रायपुर- छत्तीसगढ में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा..आज साफ हो जाएगा कि छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार बनने वाली है.. मतगणना के शुरू होते ही प्रत्याशियों के दिल की धड़कन तेज हो गई है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस के 10 मंत्री पीछे चल रहे है.. पश्चिम विधानसभा से दूसरे राउंड में बीजेपी आगे चल रही है. तो वहीं अगर पहले राउंड की बात की जाए तो दुर्ग से राउंड-1 में दुर्ग ग्रामीण सीट से भाजपा 1365 इतने वोटों से आगे है. बालोद डौण्डी लोहारा विधानसभा के 1 राउंड में कांग्रेस आगे चल रही है. वहीं राजनांदगांव की सीट से दूसरे राउंड में भाजपा रमन सिंह 2500 वोटों से आगे चल रही है.

वहीं तीसरे राउंड में राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से रमन सिंह लगभग 8297 वोटों से आगे चल रहे है.. खुज्जी से कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू लगभग 668 वोटों से आगे है. तो वहीं डोंगरगांव से कांग्रेस के दलेश्वर साहू लगभग 456 वोटों से आगे चल रहे है. डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हर्षिता बघेल आगे है.

IMG 20240420 WA0009
13 एवं 14 अक्टूबर को वाक-इन-इन्टरव्यू