LIVE UPDATE

CG Crime : अखबार में विज्ञापन देकर फंसाता था महिलाएं, तीन शादियां छिपाकर की चौथी शादी

CG Crime : दुर्ग। दुर्ग पुलिस की मोहन नगर थाना टीम ने शादी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर अंतरराज्यीय आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी अपनी पिछली तीन शादियों को छिपाकर अखबारों में विज्ञापन के जरिए महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था और फिर उनसे लाखों रुपये ठग लेता था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गुजरात के कच्छ से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, एक पीड़िता ने थाना मोहन नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वीरेंद्र कुमार सोलंकी (54 वर्ष) नामक व्यक्ति ने अपनी पहचान और पूर्व की शादियां छिपाकर उससे शादी की। शादी के बाद उसने अलग-अलग समय पर पीड़िता से लाखों रुपये की धोखाधड़ी की। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने फरवरी 2022 में जरूरी खर्च का बहाना बनाकर 2 लाख रुपये और जनवरी 2024 में 6 लाख रुपये नकद लिए। यह रकम पीड़िता ने बैंक से लोन लेकर दी थी, जिसकी किस्तें वह आज भी चुका रही है।

इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़िता के गहने गिरवी रखवाकर 1.30 लाख रुपये का गोल्ड लोन भी लिया, जिसकी किश्त भी पीड़िता ही भर रही है। आरोपी ने 2021 से 2024 के बीच गूगल पे और बैंक ट्रांसफर के माध्यम से किश्तों में लगभग 18 लाख रुपये और दुर्ग आने पर नकद के रूप में लगभग 5 लाख रुपये लिए। इसके अलावा, 2024 में पीड़िता की गैरमौजूदगी में घर से करीब 12 लाख रुपये भी चोरी कर लिए।

शातिर तरीके से देता था झांसा

जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी वीरेंद्र सोलंकी एक शातिर अपराधी है। वह समाचार पत्रों में शादी के लिए झूठे विज्ञापन छपवाकर भोली-भाली और जरूरतमंद महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था। अपनी असली पहचान और पहले से की गई तीन शादियों की बात छिपाकर वह महिलाओं का भरोसा जीतता और फिर शादी के बाद उनसे पैसे ऐंठना शुरू कर देता था।

लगातार बदल रहा था ठिकाना, गुजरात में दबोचा गया

पीड़िता से लाखों रुपये ठगने के बाद आरोपी पकड़े जाने के डर से लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था और पुलिस से बचने के लिए छिपता फिर रहा था। मोहन नगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम गठित की। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी की लोकेशन गुजरात के कच्छ जिले में ट्रेस की। पुलिस टीम ने गुजरात पहुंचकर आरोपी वीरेंद्र कुमार सोलंकी कोउसके पते (माधापारा, भुज, गुजरात ) से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 343/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 85 और 318(4) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को आज दिनांक 11 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles