शराब के जखीरे के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

182
raigarh police
raigarh police
  • रायगढ़ साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अवैध शराब के जखीरे के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार
  • आरोपियों से 345 लीटर महुआ शराब, 30 पाव गोल्डन गोवा और एक मोटर सायकल जप्त
  •  एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन पर जिले में चलाये जा रहे सघन जांच अभियान में मिली पुलिस टीम को सफलता

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायगढ़। आसन्न चुनाव को देखते हुये रायगढ़ पुलिस पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ चुकी है । एसएसपी श्री सदानंद कुमार ने अवैध शराब और मादक पदार्थ बेचने वालों पर निगाह रखकर सख्त कार्रवाई करने के साथ गुण्डा बदमाशों की सूची व थानों के रिकार्ड अपडेट कर आदतन अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गये हैं, जिसे लेकर जिले में प्रतिदिन बदमाशों की चैकिंग, गिरफ्तारी एवं स्थायी वारंटों की तामील के साथ चेक पोस्ट पर कड़ी सुरक्षा एवं सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है । एसएसपी रायगढ़ द्वारा राजपत्रित अधिकारियों को विशेष तौर पर अवैध शराब एवं और गांजा के डीलर, सप्लाई चैन पर प्रभावी कार्यवाही के दिये निर्देशों को लेकर एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा एवं साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी श्री दीपक मिश्रा द्वारा साइबर सेल के स्टाफ को सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत बदमाशों पर निगाह रखने और सूचना संकलन के लिये लगाया गया है जिस पर साइबर सेल की टीम को सूचना मिला कि पूंजीपथरा बस्ती में रहने वाला मदन सुंदर धोबा रायगढ़ और आसपास क्षेत्र में अपने अधीन रखे लड़कों से महुआ शराब की बिक्री कराता है ।

cg chamber of commerce

मुखबिर सूचना पर कार्रवाई के लिये साइबर सेल एवं कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा संदेही मदन सुंदर धोबा और उसके साथ काम करने वालों पर निगाह रखे थी जिस पर आज दिनांक 05.09.2023 को मुखबिर से टीम को सूचना मिला कि मदन सुंदर धोबा अवैध शराब की बड़ी खेप लाखा से मोटरसाइकिल के जरिए अपने दो लड़कों से रायगढ़ की ओर सप्लाई करा रहा है । सूचना पर कोतवाली टीआई शनिप रात्रे के नेतृत्व में तत्काल साइबर सेल और कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा पूंजीपथरा- रायगढ़ मेन रोड़ पर संदेहियों की ताक में थे । पुलिस की एक टीम द्वारा लाख डैम के सामने मेन रोड़ पर दो संदिग्ध युवक लखन साहू (20 साल) और मिथलेश यादव (20 साल) को मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स सीजी 13 डी 6753 में 02 बोरियों में जिसके अंदर 300ml और 180ml की महुआ शराब पाऊच शराब के साथ पकड़े गये । पकड़े गये दोनों आरोपियों से मुखबिर सूचना के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर बताये कि वे दोनों अपने एक अन्य साथी आरोपी मदन सुंदर धोबो के साथ मिलकर शराब की खेप रायगढ़ सप्लाई करने जा रहे थे । उनका साथी मदन धोबा गेरवानी मेन रोड के किनारे जंगल अंदर शराब लेकर बैठा है । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को साथ लेकर गेरवानी रोड जंगल अंदर रेड किया गया, जहां आरोपी मदन सुंदर धोबा शराब के जखीरा के साथ उनके साथी लखन और मिथिलेश यादव के आने का इंतजार कर रहा था । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से प्लास्टिक की जरकिन और बोरी में पाऊच बनाकर रखा हुआ कुल 344.68 लीटर देशी महुआ शराब और एक कार्टून में रखा 30 पाव गोल्डन गोवा शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त बाइक की जप्ती किया गया है । तीनों आरोपी – (1) मदन सुंदर धोबा पिता स्वर्गीय भागीरथी धोबा उम्र 37 साल निवासी पूंजीपथरा बस्ती थाना पूंजीपथरा (2) लखन साहू पिता अंर्तयामी साहू उम्र 20 साल निवासी गेरवानी थाना पूंजीपथरा (3) मिथलेश यादव पिता मनी यादव उम्र 20 साल निवासी कुकरगांव थाना बागबाहरा जशपुर पर थाना कोतवाली में 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है ।

बिजली विभाग के मैदानी अमले के अधिकारी-कर्मचारी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए काम करें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

एसएसपी सदानंद कुमार एवं एडिशनल एसपी संजय महादेव के निर्देशन व एसडीओपी धरमजयगढ़/साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी दीपक मिश्रा एवं सीएसपी रायगढ़ अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर शराब रेड की कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रे, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रधान आरक्षक हेमन पात्रे, दिलीप भानु, श्रीराम साहू और साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, बृजलाल गुर्जर, आरक्षक प्रशांत पंडा, महेश पंडा, धनंजय कश्यप, विकास प्रधान, प्रताप बेहरा, नवीन शुक्ला, पुष्पेन्द्र जाटवर, नरेश रजक, विक्रम सिंह, सुरेश सिदार, रविन्द्र गुप्ता की अहम भूमिका रही है

Prince Fitness Raipur