राजधानी में इस दिन नहीं मिलेगा मांस – मटन, आदेश जारी

286
मटन विक्रय प्रतिबंधित
मटन विक्रय प्रतिबंधित

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दिनांक 7 सितम्बर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी,12 सितम्बर पर्युषण पर्व का प्रथम दिवस, 19 सितम्बर, गणेश चतुर्थी 20 सितम्बर पर्युषण पर्व का अन्तिम दिवस, 25 सितम्बर डोल ग्यारस, 28 सितम्बर अनन्त चतुर्दशी,30 सितम्बर 2023 पर्युषण पर्व में संवत्सरी व उत्तम क्षमा के अवसर पर रायपुर परिक्षेत्र में स्थित पशु वध शाला गृह एवं मांस – मटन विक्रय दुकानों को बन्द रखने के आदेश

cg chamber of commerce

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश के अनुपालन में दिनांक 7 सितम्बर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, 12 सितम्बर पर्युषण पर्व का प्रथम दिवस, 19 सितम्बर गणेश चतुर्थी, 20 सितम्बर पर्युषण पर्व का अन्तिम दिवस, 25 सितम्बर डोल ग्यारस, 28 सितम्बर अनन्त चतुर्दशी, 30 सितम्बर पर्युषण पर्व में संवत्सरी व उत्तम क्षमा के अवसर पर रायपुर परिक्षेत्र में स्थित पशु वध शाला गृह एवं मांस – मटन बिक्री दुकानों को बन्द रखे जाने के आदेश नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गये हैँ।

उक्त अवसर पर किसी भी दुकान में मांस विक्रय करते पाये जाने पर मांस जप्त कर कार्यवाही की जायेगी और सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध यथोचित कार्यवाही भी की जायेगी। उक्त अवसर पर नगर पालिक निगम रायपुर के समस्त जोन स्वास्थ्य अधिकारी/ स्वच्छता निरीक्षकगण उपरोक्त आदेश का पालन सुनिश्चित कराएंगे औरअपने सम्बंधित क्षेत्रों में लगातार पर्यवेक्षक रखेंगे।

Prince Fitness Raipur
नवरात्र पर्व पर एहतियात के तौर पर कलेक्टर ने जारी किए दिशा-निर्देश