सूने मकान से लाखों के जेवर और नगदी पार, एक महिला समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

166
kabaadi chacha

जगदलपुर. जिले के बकावंड थाना क्षेत्र के पाहुरबेल गांव में एक सूने मकान में हुई चोरी की घटना के मामले में बस्तर पुलिस ने एक महिला समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने कट्टा और कारतूस भी जब्त किया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बता दें कि बस्तर जिले के बकावंड थाना क्षेत्र के पाहुरबेल गांव में 5 जनवरी को एक सूने मकान में कुछ अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरी की इस घटना में घर के अंदर अलमारी में रखे लाखों के जेवर और नगदी चोरी कर शातिर चोर फरार हो गए थे. एक महीने की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार बस्तर पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने सोने के आभूषण नगदी के साथ ही कट्टा-कारतूस भी जब्त किया है. आरोपी खानाबदोश का जीवन जीने का नाटक करते हुए गांव की रेकी करते थे. सूना मकान देखकर शातिर चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

IMG 20240420 WA0009
अब अपराध के लिए छत्तीसगढ़ में कहीं कोई जगह नहीं बचेगी, अपराधिक मानसिकता को कुचल दिया जाएगा : भाजपा