नियम-कायदों के उल्लंघन पर 4 खदान सील

91
kabaadi chacha

चार स्थलों पर 150 घन मीटर रेत का अवैध भण्डारण जब्त
खनिज के अवैध परिवहन करते छह हाईवा पर कार्रवाई
खनिज एवं राजस्व विभाग की खदानों पर दबिश

रायपुर,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चार स्थलों पर 150 घन मीटर रेत का अवैध भण्डारण जब्तखनिज एवं राजस्व विभाग की खदानों पर दबिशखनिज के अवैध परिवहन करते छह हाईवा पर कार्रवाई

खनिज एवं राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक साथ कई खदानों पर दबिश दी। टीम द्वारा बिलासपुर जिले के मस्तूरी स्थित निम्न श्रेणी चूना पत्थर की कुल 4 खदानों का निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा मेसर्स जीएस मिनरल्स, प्रो संजय पवार ग्राम कोसमडीह मस्तूरी, दौलतराम बिधानी ग्राम मस्तूरी, मेसर्स बिलासादाई मिनरल्स, प्रो. संजय छापरिया ग्राम मस्तूरी, मेसर्स कन्हैया मिनरल्स प्रो. प्रकाश चनानी ग्राम मोहतरा का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान टीम के द्वारा इन चारों खदान मालिकों से पर्यावरण स्वीकृति तथा आवक-जावक से संबंधित पंजी तथा अन्य जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया। किन्तु उनके द्वारा इस संबंध में किसी भी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये, जिसके कारण इन चारों खदानों को आगामी आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है।
खनिज विभाग द्वारा बिल्हा विकासखण्ड के लच्छनपुर तथा पेण्डरवा स्थित खनिज रेत के 4 स्थलों पर रेत का अवैध भण्डारण मात्रा 150 घन मीटर जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया। इसी क्रम में राज्य स्तरीय खनिज उड़नदस्ता दलों द्वारा भी बिलासपुर जिले की विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर खनिजों के अवैध परिवहन करते हुए कुल छह हाईवा वाहनों को जब्त किया गया। उनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर जिले की विभिन्न थानों की अभिरक्षा में वाहनों को रखा गया है।

IMG 20240420 WA0009
रायपुर राजधानी में धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार