LIVE UPDATE

Raipur Crime : गंज इलाके में जुआ खेलते 5 जुआरी गिरफ्तार

Raipur Crime : रायपुर। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री अमरेश मिश्रा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को जुआ/सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

 

ये भी पढ़ें – CG News : बिना हेलमेट नही मिलेगा पेट्रोल, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

 

जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक 01.08.25 को थाना गंज पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत केलकरपारा स्थित गली में सार्वजनिक स्थान पर कुछ व्यक्ति रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर ताशपत्ती से जुआ खेल रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी गंज के नेतृत्व में थाना गंज पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान जुआ खेलते 05 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 32,540/- रूपये एवं ताशपत्ती जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 194/25 धारा 3(2) छत्तीसगढ़ राज्य जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

01. नदीम खान पिता सलीम खान उम्र 37 साल निवासी गाजीनगर बीरगांव मुन्ना त्रिपाठी का मकान थाना उरला जिला रायपुर।

02. जलील अहमद पिता शब्बीर खान उम्र 34 साल निवासी आरडीए कालोनी बोरियाखुर्द ब्लाक नंबर एन 135 थाना टिकरापारा जिला रायपुर।

03. सुकुन खान पिता हातिम खान उम्र 23 साल निवासी आरडीए कालोनी बोरियाखुर्द ब्लाक नंबर आर 122 थाना टिकरपारा जिला रायपुर।

04. रईस पिता हामिद अली उम्र 32 साल निवासी सुपेला अयप्पा नगर शिवा कालेज के पास थाना सुपेला जिला दुर्ग।

05. अनिस अहमद पिता शरीफ खान उम्र 30 साल निवासी सुभाष नगर नहरपारा थाना गंज जिला रायपुर

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles