Raipur Crime : एमडीएमए, पिस्टल एवं जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। 16 दिसंबर 2025 को थाना कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत बूढ़ा तालाब पास चारपहिया वाहन में सवार एक व्यक्ति अपने पास मादक पदार्थ रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।

 

ये भी पढ़ें –रायपुर में 2 दिन बंद रहेंगे मांस – मटन की दुकानें

 

वाहन में सवार व्यक्ति से पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम राहुल ठाकुर होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में एमडीएमए, पिस्टल एवं जिंदा कारतूस रखा होना पाया गया। राहुल ठाकुर से उक्त संबंध में पूछताछ करने पर वह पुलिस टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास कर रहा था।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी राहुल ठाकुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एमडीएमए, 01 नग पिस्टल, 04 नग जिंदा कारतूस तथा प्रकरण से संबंधित स्कार्पियो वाहन, नगदी रकम एवं 01 आई फोन जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 348/25 धारा 21ए नारकोटिक एक्ट, 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

आरोपी राहुल ठाकुर वर्ष 2015 में थाना पुरानी बस्ती से हत्या के प्रयास एवं वर्ष 2019 में थाना कोतवाली से मारपीट के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है।

गिरफ्तार आरोपी – राहुल ठाकुर पिता योेगेन्द्र ठाकुर उम्र 29 साल निवासी खोखोपारा पंकज गार्डन के पास थाना पुरानी बस्ती रायपुर।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles