LIVE UPDATE

Chhattisgarh : इलाज में लापरवाही, मरीज की मौत, डॉक्टर और मैनेजर गिरफ्तार

Chhattisgarh : दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के धमधा पुलिस ने चिकित्सकीय लापरवाही के कारण एक मरीज की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने धमधा स्थित श्रेया अस्पताल एण्ड डायग्नोस्टिक सेंटर के प्रबंधक और एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। दोनों पर बी.एन.एस. (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 106(1) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रार्थी चिरज वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी मां पदमाबाई वर्मा (57) 10 अक्टूबर 2025 को घर के आंगन में गिर गई थीं, जिससे उनके पैर में चोट आई थी। उन्हें 11 अक्टूबर को इलाज के लिए श्रेया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 13 अक्टूबर को उनका ऑपरेशन हुआ।

आरोप है कि ऑपरेशन के अगले ही दिन (14 अक्टूबर) मरीज की हालत बिगड़ने लगी और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों का कहना है कि रेफर करते समय उनकी सहमति नहीं ली गई और जिस एम्बुलेंस में मरीज को भेजा गया, उसमें डॉक्टर या जरूरी सुविधाएं नहीं थीं। इसी लापरवाही के कारण शंकराचार्य अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में पदमाबाई की मौत हो गई।

पुलिस जांच में अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर की उपेक्षा और लापरवाही की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने अस्पताल के प्रबंधक मनीष राजपूत (निवासी ग्राम भरनी) और डॉ. अभिषेक पाण्डेय (निवासी मॉडल टाउन, भिलाई) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles