स्पर्धा बेहतर नागरिक के गुण विकसित करती हैं: मंत्री टकराम वर्मा

लखन हरवानी : बलौदाबाजार। बलौदाबाजार दाऊ कल्याण शासकीय स्नातकोत्तर कॉलेज में बुधवार को सात दिवसीय राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ हुआ। शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुई। शिविर में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए छात्र-छात्राएं सहभागिता कर रहे हैं, जो आगामी सात दिनों तक विविध प्रतियोगिताओं, सामाजिक गतिविधियों और नेतृत्व प्रशिक्षण में भाग लेंगे।उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा, राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करने का सशक्त माध्यम है। यह केवल शैक्षणिक ज्ञान तक सीमित नहीं, बल्कि दायित्वबोध, कर्तव्यनिष्ठा और नई संवेदनाओं का विकास भी कराती है।
इस राज्य स्तरीय शिविर से प्रतिभागियों को व्यक्तित्व निखारने और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।प्रतियोगिताएं हार-जीत का माध्यम नहीं, बल्कि बेहतर नागरिक बनने के गुण विकसित करने का अवसर हैं। उन्होंने महाविद्यालय से अपने विद्यार्थी जीवन का स्मरण करते हुए यहां अतिथि के रूप में आना गर्व का विषय बताया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा महाविद्यालय के नवीन भवन निर्माण हेतु 10 करोड़ रुपए की स्वीकृति की जानकारी दी विधायक किरण सिंह देव ने कहा कि एनएसएस छात्रों में देशभक्ति, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को मजबूत करता है।
विभिन्न जिलों के छात्रों के साथ मिलकर सीखने और अनुभव साझा करने का यह सुनहरा अवसर है। उन्होंने प्रतिभागियों से शिविर का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया। जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, डॉ. सनम जांगड़े, प्रमोद शर्मा आदि मौजूद रहे।









