राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक माह जुलाई में करेगी रायपुर तथा जगदलपुर संभाग के प्रकरणों की सुनवाई

84
kabaadi chacha

रायपुर / राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष, केबिनेट मंत्री दर्जा डॉ किरणमयी नायक 2, 3 और 6, 7, 8 जुलाई (पाँच दिन) को रायपुर संभाग के प्रकरणों की 11 बजे से शाम 5 बजे तक मुख्य निर्वाचन आयोग के बाजू शास्त्री चैक राज्य महिला आयोग कार्यालय में महिलाओं के उत्पीडन से संबंधित प्राप्त प्रकरणों पर सुनवाई करेगी। लगातार लाॅकडाउन के कारण विगत अप्रैल, मई और जून माह में पीड़ित महिलाओं के प्रकरणों में सुनवाई नहीं हो सकी थी। अतः केन्द्र की गाईडलाइन के लाॅकडाउन समाप्ति तिथि 30 जून के बाद ही जनसुनवाई रखी गयी है। जुलाई के प्रथम सप्ताह में लगातार 5 दिनों तक रायपुर जिले के प्रकरणों की सुनवाई किया जायेगा तथा द्वितीय सप्ताह में जगदलपुर, कांकेर के मामलों की सुनवाई होगी। राज्य महिला आयोग के सचिव ने बताया कि सुनवाई के दौरान सभी पक्षकार अपने निर्धारित समय में उपस्थित होगे। उपस्थिति हेतु सोशल डिस्टेसिंग का पालन करेंगे। चेहरे, मुंह और नाक को ढकते हुए तीन लेयर वाले मास्क या मोटा कपड़े का रूमाल बांध कर आएंगे। सुनवाई के दौरान पक्षकारो के लिए सेनेटाईजर एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
बीएमएस एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ रायपुर मंडल ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सो का किया सम्मान