खेल एवम युवा कल्याण समिति द्वारा निगम में हुआ गेड़ी दौड़…….पार्षदों ने उत्साह से भाग लिया

84
kabaadi chacha
google.com, pub-3068255257089060, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-3068255257089060, RESELLER, f08c47fec0942fa0 adbumps.com, 5628222605, DIRECT

रायपुर – छत्तीसगढ़ के पहले त्यौहार हरेली के अवसर पर नगर निगम के शिक्षा, खेल एवम युवा कल्याण समिति द्वारा आयोजित ‘‘गेड़ी दौड़‘‘ प्रतियोगिता बेहद सफल रही। नगर निगम द्वारा इस तरह के इस पहले आयोजन को सभी ने सराहा और अच्छा प्रतिसाद मिला। कई पार्षदो ने भी गेड़ी में अपना हुनर दिखाया लेकिन दौड़ के लिए तैयारी के अभाव में हिस्सा नही लिया लेकिन जिस अंदाज से वे गेड़ी में चल रहे थे उसका सभी ने ताली बजाकर स्वागत किया। इन पार्षदो में श्री ज्ञानेश शर्मा, हेमंत पटेल, प्रमुख रहे। आयोजन के मध्य में दर्शकों के मनोरंजन के लिये बंटी चंद्राकर के सवाल – जवाब में भी दर्शक उलझे रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, महापौर परिषद के श्री ज्ञानेश शर्मा, समिति के अध्यक्ष श्री जितेंद्र अग्रवाल, सदस्य श्री बंटी होरा,श्री गोपेश साहू,श्री कामरान अंसारी, सहित श्री आकाश तिवारी, श्री सुरेश चन्नावार, श्री सहदेव व्यवहार, श्री समीर अख्तर,श्रीमती कुलदीप बोगा, श्रीमती द्रौपदी पटेल, श्रीमती नीलम जगत उपस्थित रहे। तीन चरणों मे हुए इस दौड़ प्रतियोगिता में पहले चरण में पहले स्थान पर कौशल साहू एवम दूसरे स्थान पर प्रभु साहू रहे। दूसरे चरण में क्रमशः भूषण साहू एवम छविराम तथा तीसरे चरण में नागेश एवम विजय विजयी रहे। महिला वर्ग में श्रीमती सरिता देवांगन एकमात्र प्रतियोगी रही। सभी विजेताओ को महापौर एवम अन्य मंचस्थ अतिथियों ने पुरस्कृत किया।कार्यक्रम का सफल संचालन समिति के प्रभारी अधिकारी हरेंद्र कुमार साहू, कार्यपालन अभियंता ने किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
नगर निगम जोन 6 नगर निवेश विभाग की टीम ने राधाबाई कॉलेज के सामने अवैध ठेले को जनशिकायत पर तत्काल हटाया