नगर निगम जोन 8 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पोकलेन मशीन की सहायता से सघन अभियान चलाकर महादेवघाट के किनारे से विसर्जित मूर्तियों के ढांचे को उठवाकर सफाई करवाई

84
kabaadi chacha
google.com, pub-3068255257089060, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-3068255257089060, RESELLER, f08c47fec0942fa0 adbumps.com, 5628222605, DIRECT

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोन कमिश्नर श्री अरुण कुमार ध्रुव के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री आत्मानंद साहू की उपस्थिति में विशेष टीम लगाकर पोकलेन मशीन सहित जेसीबी मशीन, डम्पर की सहायता से जोन क्रमांक 8 के तहत आने वाले माधव राव सप्रे वार्ड नम्बर 69 के रायपुरा में खारून नदी महादेवघाट के किनारों की सफाई करवाकर विसर्जित मूर्तियों के ढांचों को पोकलेन मशीन की सहायता उठवाकर सघन अभियानपूर्वक सफाई करवाते हुए निकाले गये विसर्जित ढाचों का तत्काल परिवहन करवाकर स्वच्छता समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ( एन. जी. टी.), छत्तीसगढ़ शासन के पर्यावरण विभाग, रायपुर जिला प्रशासन के मूर्ति विसर्जन के उपरांत साफ – सफाई की व्यवस्था को लेकर जारी किये गये दिशा – निर्देशों का पालन करते हुए की. यहाँ यह भी विशेष उल्लेखनीय है कि पूर्व में रायपुर कलेक्टर श्री सौरभ कुमार एवं रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री प्रभात मलिक के निर्देशानुसार नगर निगम जोन क्रमांक 8 के स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम ने प्रथम पूज्य देव श्रीगणेश और आदिशक्ति देवी श्री दुर्गा माता की मूर्तियों के श्रद्धालुओं द्वारा ससम्मान श्रद्धापूर्ण विसर्जन की प्रशासनिक व्यवस्था के दौरान उक्त अवधि के दौरान प्रतिदिन नियमित रूप से अस्थाई विसर्जन कुंड एवं आसपास के क्षेत्रों में निरंतरता से सफाई अभियान चलाया, प्रतिदिन नियमित रूप से सेनेटाईजर स्प्रे किया, एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान एवं फागिंग अभियान चलाते हुए सफाई करवाने के साथ कचरा परिवहन करते हुए सतत दैनिक मॉनिटरिंग के साथ निरन्तरता के साथ अस्थाई विसर्जन कुंड में विसर्जन के दौरान एवं उसके पश्चात् स्वच्छ वातावरण एवं पर्यावरण की दृष्टि से स्वच्छता कायम की.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
नगर निगम जोन 2 की टीम ने संजय गाँधी चौक पर सड़क पर बैठने वाले लगभग 55 सब्जी - फल व्यापारियों को गंज मण्डी में शिफ्ट किया,40 साल बाद संजय गाँधी चौक की सड़क पर विकास करने मार्ग प्रशस्त हुआ