ए.टी.एम. मशीन तोड़कर रकम चोरी करने का प्रयास करते सागर (म.प्र.) का अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

82
kabaadi chacha
google.com, pub-3068255257089060, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-3068255257089060, RESELLER, f08c47fec0942fa0 adbumps.com, 5628222605, DIRECT

रायपुर दरम्यानी रात्रि थाना मंदिर हसौद पुलिस की रात्रि गश्त पार्टी थाना क्षेत्र में गश्त कर रहीं थी, इसी दौरान मंदिर हसौद बस्ती स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ए.टी.एम. बूथ के अंदर एक व्यक्ति ए.टी.एम. मशीन को तोड़फोड़ कर नगदी रकम चोरी करने का प्रयास कर रहा था। जिसे रात्रि गश्त ड्यिूटी में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा पकड़ा गया, व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रीतम कुशवाहा निवासी सागर (म.प्र.) का होना बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी प्रीतम कुशवाहा द्वारा नगदी रकम चोरी करने के उद्देश्य से ए.टी.एम. मशीन में तोड़फोड़ करना बताया गया। जिस पर आरोपी को थाना लाकर आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 15/22 धारा 457, 380, 511, 427 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पेंचिस जप्त किया जाकर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

*इस प्रकार पुलिस की सजगता, तत्परता एवं स्फूर्ति से चोरी की एक बड़ी घटना को कारित होने के पूर्व रोका गया।*

*गिरफ्तार आरोपी – प्रीतम कुशवाहा पिता नन्नाई कुशवाहा उम्र 32 साल निवासी ग्राम बमोरी नवास पोस्ट बरोदियाा थाना खुरई जिला सागर (म.प्र.)।*

*आरोपी को पकड़ने में प्र.आर. धर्मेन्द्र कुमार वर्मा, आर. देवेन्द्र माधुरी एवं निर्मल सुल्तान थाना मंदिर हसौद की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।*

IMG 20240420 WA0009
धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने विभिन्न विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण