कैट सी.जी. चैप्टर ने “व्यापारी संवाद“ राष्ट्रीय अभियान के तहत छत्तीसगढ़ प्लायवुड ट्रेड़र्स एसोसियेशन, छत्तीसगढ़ टिम्बर व्यापारी संघ, छत्तीसगढ़ प्लायवुड मैनुफैक्चर्स एसोसियेशन एवं रायपुर डोर एसोसियेशन, के व्यापारियों से मुलाकात किया

136
IMG 20220212 WA0004 1
IMG 20220212 WA0004 1
kabaadi chacha

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि आज “व्यापारी संवाद“ राष्ट्रीय अभियान के तहत कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी के नेतृत्व में कैट टीम का एक प्रतिनिधी मंडल ने छत्तीसगढ़ प्लायवुड ट्रेड़र्स एसोसियेशन, छत्तीसगढ़ टिम्बर व्यापारी संघ, छत्तीसगढ़ प्लायवुड मैनुफैक्चर्स एसोसियेशन एवं रायपुर डोर एसोसियेशन के पदाधिकारियों से मुलाकात कर व्यापार में आ रही समस्याओं से अवगत हुए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने कहा कि “व्यापारी संवाद“ राष्ट्रीय अभियान के तहत छत्तीसगढ़ प्लायवुड ट्रेड़र्स एसोसियेशन, छत्तीसगढ़ टिम्बर व्यापारी संघ, छत्तीसगढ़ प्लायवुड मैनुफैक्चर्स एसोसियेशन एवं रायपुर डोर एसोसियेशन के पदाधिकारियों से मुलाकात किया। एसोसियेशनो के पदाधिकारियों ने व्यापार में आ रही समस्याओं से टीम कैट को अवगत कराया। जो निम्नानुसार है :-

1. जीएटी में बहुत विंसगतियां होने के कारण व्यापारियों में आक्रोश है। जीएसटी का
सरलीकरण होना चाहिए।

2. समान त्रुटि के लिए दो बार ब्याज लेना उचित नहीं।
3. क्रेडिट कार्ड एवं डेबिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करने पर लगने वाले स्वैपिंग चार्जेस को समाप्त
किया जाना चाहिए।

4. जंगल के लकड़ी आती है, जिसमे संसाधन की कमी के कारण ई-वे बिल जनरेट नहीं हो
पता है, जिससे व्यापारियों परेशानी का सामना करना पड़ता है। और पेनाल्टी भरना पड़ता है।

श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने बताया कि तहत छत्तीसगढ़ प्लायवुड ट्रेड़र्स एसोसियेशन, छत्तीसगढ़ टिम्बर व्यापारी संघ, छत्तीसगढ़ प्लायवुड मैनुफैक्चर्स एसोसियेशन एंव रायपुर डोर एसोसियेशन के व्यापारियों को व्यापार में आ रही समस्याओं को शीघ्र ही संबधित मंत्रालय एवं विभाग को अवगत कराते हुए समस्याओं के निराकरण एवं सुझाव कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा दिया जायेगा।

कैट ने पीयूष गोयल से एफडीआई नीति पर लंबित नए प्रेस नोट को जल्द जारी करने की मांग की

व्यापारी संवाद में छत्तीसगढ़ प्लायवुड ट्रेड़र्स एसोसियेशन, छत्तीसगढ़ टिम्बर व्यापारी संघ, छत्तीसगढ़ प्लायवुड मैनुफैक्चर्स एसोसियेशन एवं रायपुर डोर एसोसियेशन के पदाधिकारी एवं कैट सी.जी. चैप्टर के पदाधिकारी मुख्य रूप उपस्थित रहे :- अमर पारवानी, जितेन्द्र दोशी, विक्रम िंसंहदेव, परमानन्द जैन, सुरिन्द्र सिंह, पवन वाधवा, नरेश कुमार पाटनी, जयराम कुकरेजा, सतीश श्रीवास्तव कन्हैया गुप्ता, विजय पटेल, लख्मशी पटेल, अमृत लाल पटेल, बिन्देश कोठारी, कान्ति पटेल, बी.आर. माल, मनोज पटेल, किशोर पटेल, जितेश पटेल, अशोक पटेल, हसमुख पटेल, रवि पटेल, खेताराम पटेल, लालजी भाई पटेल, अनिल आहुजा, बी.के. सिंग, दिलीप, ए.के. त्रिपाठी, राजेश सचदेव एवं पीयूष चौहान आदि ।
धन्यवाद

 

IMG 20240420 WA0009