Chhattisgarh : घर में मिली, मां और दो बच्चों की दो दिन पुरानी लाश, पुलिस जांच में जुटी


oChhattisgarh : रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मकान से एक महिला और उसके दो बच्चों के शव बरामद किए गए हैं। यह वारदात रायगढ़ के कीदा गांव की है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
गुरुवार दोपहर जब गांव में एक मकान से तेज बदबू आने लगी तो आसपास के लोगों को किसी अनहोनी की आशंका हुई। जब ग्रामीण मकान के अंदर पहुंचे, तो वहां का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए। बिस्तर पर महिला और दो बच्चों की लाशें पड़ी थीं, जिनसे दुर्गंध आ रही थी।

मृतकों की पहचान 35 वर्षीय सुकांति साहू, उसके 15 वर्षीय पुत्र युगल साहू और 12 वर्षीय पुत्री प्राची साहू के रूप में हुई है। शवों की हालत देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत दो दिन पहले ही हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही छाल थाना टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और न ही स्पष्ट रूप से हत्या के कोई निशान मिले हैं। ऐसे में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
इस दर्दनाक घटना से गांव में दहशत और शोक का माहौल है। हर कोई इस रहस्यमय मौत की वजह जानना चाहता है। पुलिस भी परिवार के अन्य सदस्यों, पड़ोसियों और जान-पहचान वालों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की असली वजह सामने आ सके।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल यह मामला रहस्य बना हुआ है।

