CG Weather News  : रायपुर समेत 21 जिलों में भारी बारिश का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

CG Weather News :  रायपुर, 31 मई 2025: छत्तीसगढ़ में इस साल मानसून ने दस्तक समय से पहले दे दी है। बस्तर संभाग के बाद अब राजधानी रायपुर समेत राज्य के कई जिलों में मानसून सक्रिय हो चुका है। शनिवार की तड़के करीब 4 बजे से रायपुर में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है, जो लगातार जारी है। इस झमाझम बारिश ने राजधानीवासियों को गर्मी और उमस से बड़ी राहत दी है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के 21 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। जिन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है, वे हैं:

सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव और जशपुर।

इसी के साथ मौसम विभाग ने कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है उनमें शामिल हैं: सुकमा, बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली और सरगुजा।

रायपुर में बीते कुछ दिनों से बढ़ती गर्मी और उमस ने लोगों का जनजीवन प्रभावित किया हुआ था। लेकिन मानसून की इस दस्तक से लोगों ने राहत की सांस ली है। बादलों की गड़गड़ाहट और मूसलधार बारिश ने मौसम को पूरी तरह से बदल दिया है।
इस बार मानसून ने छत्तीसगढ़ में अपनी आमद नियत समय से 15 दिन पहले दर्ज कराई है। आमतौर पर जून के मध्य में पहुंचने वाला मानसून इस बार मई के अंत में ही सक्रिय हो गया है। इससे न केवल किसानों में उत्साह है बल्कि आम जनजीवन में भी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।

मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान घरों से बाहर निकलने से बचें, विशेषकर बिजली गिरने की संभावनाओं को देखते हुए खुले स्थानों पर खड़े न हों। प्रशासन ने भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles