CG Crime : जमीन विवाद में युवक की हत्या, पुलिस ने महिला समेत 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार


CG Crime : जांजगीर – चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर – चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम बिलारी में जमीन विवाद और एसईसीएल में नॉमिनी पद को लेकर हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित कुल चार आरोपियों को घटना के चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने एक राय होकर प्राणघातक हमला कर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कत्तानुमा हथियार और बांस का डंडा भी बरामद किया है।


क्या है पूरा मामला?
मामले का खुलासा तब हुआ जब प्रार्थी किशोर कुमार कुर्रे (निवासी बिलारी) ने 02 जून 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी ने बताया कि उनके दो बेटे हैं, वीरेंद्र कुर्रे और कृष्ण कुमार कुर्रे। बड़ा बेटा वीरेंद्र कुर्रे भटगांव कोरिया कॉलरी में कार्यरत है और दोनों बेटों की शादी हो चुकी है व वे अलग-अलग रहते हैं। ग्राम बिलारी में प्रार्थी द्वारा खरीदी गई जमीन में दोनों बेटे हिस्सेदार हैं। वीरेंद्र की पहली शादी ग्राम भिलौनी में हुई थी, जिससे एक पुत्र नरेश कुर्रे (उम्र 30 वर्ष) था, जिसकी इस हमले में हत्या हुई है।
वीरेंद्र कुर्रे ने बाद में ग्राम पचरी पकरिया निवासी कांति उर्फ सुशीला लहरे से दूसरी शादी कर ली, जिससे उसके दो बेटे राजेश व राकेश हैं। प्रार्थी के नाती नरेश (मृतक), राकेश व राजेश के बीच जमीन बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। इसके अतिरिक्त, वीरेंद्र कुर्रे के एसईसीएल खाते में नरेश का नाम नॉमिनी के तौर पर दर्ज था, जिसे लेकर भी आरोपी पक्ष नाराज था।
जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र कुर्रे अपनी दूसरी पत्नी कांति, बेटे राकेश और राकेश के दोस्त रामशंकर तुरी के साथ दो दिन पहले ग्राम बिलारी आया था। दिनांक 02 जून 2025 की सुबह जब प्रार्थी किशोर कुमार कुर्रे अपने घर के बाहर खड़े थे, उसी समय आरोपी वीरेंद्र कुर्रे, राकेश कुर्रे, कांति उर्फ सुशीला तथा रामशंकर एवं एक अन्य व्यक्ति वहां पहुंचे और जमीन का तुरंत हिस्सा-बंटवारा करने व नॉमिनी का नाम बदलवाने को लेकर विवाद करने लगे।
इसी बीच आरोपियों ने प्रार्थी किशोर कुमार कुर्रे के साथ हाथ-मुक्का से मारपीट शुरू कर दी। जब प्रार्थी का नाती नरेश कुर्रे बीच-बचाव करने आया, तो राकेश कुर्रे अपनी गाड़ी की तरफ दौड़े और कार में पहले से रखे कत्तानुमा हथियार को राकेश कुर्रे ने तथा बांस का डंडा कांति उर्फ सुशीला ने लेकर नरेश कुर्रे पर हत्या करने की नीयत से प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। मारपीट को देखते हुए बीच-बचाव करने आई नरेश की पत्नी रानी कुर्रे तथा प्रार्थी के छोटे बेटे कृष्ण कुमार को भी आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया।
गंभीर रूप से घायल मृतक नरेश कुर्रे एवं कृष्ण कुमार को प्राथमिक उपचार हेतु सरकारी अस्पताल पामगढ़ ले जाया गया, जहाँ से उन्हें सिम्स अस्पताल बिलासपुर रिफर किया गया। इलाज के दौरान नरेश कुर्रे की मृत्यु हो गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही शिवरीनारायण पुलिस ने अपराध क्रमांक 208/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 191(2), 191(3), 109(1), 103(1) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की।
हत्या जैसे गंभीर प्रकरण को देखते हुए जांजगीर-चांपा के पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी चाम्पा श्री यदुमणी सिदार के कुशल मार्गदर्शन में थाना शिवरीनारायण पुलिस ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी शुरू की।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया, जिसके बाद घटना में प्रयुक्त लोहे का धारदार कत्ता और डंडा बरामद कर उन्हें विधिवत् गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी:
विरेंद्र कुर्रे, निवासी बिलारी थाना शिवरीनारायण (वर्तमान निवास: भटगांव, जिला सूरजपुर)
कांति उर्फ सुशीला कुर्रे, निवासी बिलारी थाना शिवरीनारायण (वर्तमान निवास: भटगांव, जिला सूरजपुर)
रामशंकर तुरी, निवासी सत्यानगर भैयाथान, जिला सूरजपुर
राकेश कुमार कुर्रे, निवासी बिलारी थाना शिवरीनारायण (वर्तमान निवास: भटगांव, जिला सूरजपुर)
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।