CG : जिले में आधार ऑपरेटर एवं सुपरवाइजर पदों पर भर्ती 30 जून तक करें आवेदन

CG : नारायणपुर नारायणपुर जिले में आधार ऑपरेटरो का चयन किया जाना है, आधार सुपरवाइजर और ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म मांगे गए हैं आधार ऑपरेटर भर्ती के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म 30 जून 2025 तक भरे जाएंगे।

 

ये भी पढ़ें – CIBIL Score कैसे ठीक करें : इन तरीकों से सुधारा जा सकता है खराब सिबिल स्कोर

 

आधार सेवा केंद्र में आधार ऑपरेटर या पर्यवेक्षक के पदों पर भर्ती की जाएगी इसके लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और योग्यता 12वीं पास अथवा अभ्यर्थी 10वीं कक्षा के साथ पॉलिटेक्निक डिप्लोमा होना चाहिए। एवं आवेदक के पास यूआईडीएआई द्वारा अधिकृत एजेंसी द्वारा जारी आधार ऑपरेटर या पर्यवेक्षक प्रमाण पत्र होना चाहिए। यदि किसी आवेदक के पास सर्टीफिकेट नही है तो उन्हे अलग से समय दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कलेक्टर कार्यालय जिला ई गवर्नेस, चिप्स, कार्यालय क्रमांक 67, कलेक्टर कार्यालय, जिला नारायणपुर से सीधा जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles