Raipur News : रायपुर नगर निगम द्वारा अब निर्माण कार्यों सहित सभी कार्यों में जारी किये जायेंगे ई चालान, ई नोटिस

Raipur News : आयुक्त विश्वदीप ने मुख्य मार्गो, शौचालयों, बाजारों की सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान देने दिये निर्देश

Raipur News : रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप ने नगर निगम मुख्यालय महात्मा गाँधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में समय सीमा बैठक लेकर अधिकारियों को विभिन्न कार्यो के संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिये।

 

ये भी पढ़ें –CG Crime : रायपुर में महिला को सैलून में बंधक बनाकर दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार

 

अपर आयुक्त सर्वश्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, यू.एस. अग्रवाल, पंकज के. शर्मा, विनोद पाण्डेय, श्रीमती कृष्णा खटीक, अधीक्षण अभियंतादव्य, उपायुक्तगणों, जोन कमिश्नरों, नगर निवेशक, स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यपालन अभियंताओं, विभागो के प्रभारी अधिकारियों, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों की उपस्थिति में आयुक्त ने निर्देशित किया कि अब नगर निगम रायपुर द्वारा राजधानी शहर में नागरिकों के नगर निगम से संबंधित कार्यो को और अधिक सुलभ, सहज और सुविधायुक्त बनाने एवं तेजी से कार्य करने ई चालान , ई नोटिस जारी करने का कार्य किया जाये। सभी निर्माण कार्यो सहित समस्त कार्यो के लिए ई नोटिस एवं ई चालान जारी करने के निर्देश दिये गये हैँ।
आयुक्त श्री विश्वदीप ने निर्देशित किया कि ई चालान की व्यवस्था प्रभावी तरीके से की जाये । आयुक्त ने नगर निवेशक को निर्देशित किया कि निगम मुख्यालय नगर निवेश विभाग द्वारा नक्शा स्वीकृति से लेकर दी जाने वाली सभी स्वीकृति एवं नोटिस को आनलाईन करवाने की व्यवस्था करवाये। इस आधार पर उन सम्बंधित सभी निर्माण कार्यों की ऑनलाइन समीक्षा की जा सकेगी । इससे निर्माण कार्यो की प्रगति के संदर्भ में नगर निगम के अभियंताओं सहित आर्किटेक्ट द्वारा भी आवश्यक ऑनलाइन माॅनिटरिंग की जा सकेगी।

आयुक्त ने अधोसंरचना मद संधारण मद, विधायक निधि, विविध निधियों के विकास कार्यो को सतत माॅनिटरिंग कर समयसीमा में गुणवत्ता सहित पूर्ण करवाने के निर्देश दिये हैँ।
आयुक्त ने मुख्यमंत्री जनदर्षन, कलेक्टर जनदर्शन निदान 1100, जनप्रतिनिधियों से प्राप्त आमजनों के जनसमस्याओं से सम्बंधित प्राप्त सभी आवेदनो को गंभीरता से लेकर उनका निदान त्वरित रूप से करने के निर्देश दिये हैँ। आयुक्त ने शौचालयो, तालाबों, प्रमुख मार्गो, बाजारों की अच्छी सफाई व्यवस्था कायम करने के निर्देश दिये हैँ। आयुक्त ने सभी जोन कमिश्नरों और जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रतिदिन निरीक्षण कर अच्छी सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैँ। अन्यथा की स्थिति में जवाबदेही तय कर सम्बंधित अधिकारियों पर नियमानुसार प्रक्रिया के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई । आयुक्त ने कहा कि मुख्य मार्गो, बाजारो, शौचालयो में कही भी गंदगी और कचरा बिखरा हुआ नहीं दिखना चाहिए यह माॅनिटरिंग करते हुए जोन कमिश्नर एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी प्राथमिकता के साथ करवा लें। आयुक्त ने सभी जोन कमिश्नरों को जोनवार जलभराव के क्षेत्रो की जानकारी देने के निर्देश दिये एवं जलभराव की समस्या ना हो, इस हेतु आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया। आयुक्त ने नगर निवेशक को निर्देश दिये कि मुख्य बाजारों में दुकानो के बाहर सडक पर सामान निकालकर रखने वाले दुकानदारों की दुकानों से सम्बंधित मुख्य सड़क मार्गो और जन असुविधा की वीडियोग्राफी करवाकर ई चालान की कार्यवाही संबंधितों पर लगातार करें।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles