CG दर्दनाक हादसा: अज्ञात ट्रक ने नवदंपति को रौंदा, मौके पर मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी

दुर्ग/भिलाई: जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। भिलाई के पावर हाउस ओवरब्रिज पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक नवविवाहित जोड़े की मौत हो गई। एक अज्ञात ट्रक ने उनकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी और उन्हें कुचलते हुए फरार हो गया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया।

ये भी पढ़ें –कातिल पत्नी : अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहे पति को पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोहका निवासी मुकेश कुर्रे अपनी पत्नी कमलेश्वरी कुर्रे के साथ स्कूटी पर सवार थे। वे देर रात रायपुर में अपने एक रिश्तेदार के घर से भिलाई स्थित अपने घर लौट रहे थे। जब वे पावर हाउस ओवरब्रिज के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गया।

घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची खुर्सीपार थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपेला अस्पताल भेज दिया है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। अपने प्रियजनों की मौत से गुस्साए परिजनों ने आरोपी ट्रक चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया।

चक्काजाम की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और परिजनों को समझाइश देकर शांत कराया, जिसके बाद यातायात बहाल हो सका।

दो महीने पहले ही हुई थी शादी

मृतक मुकेश कुर्रे और कमलेश्वरी कुर्रे की शादी महज दो महीने पहले ही हुई थी। इस हादसे ने दो परिवारों की खुशियों को हमेशा के लिए छीन लिया। मुकेश सुपेला स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था। खुर्सीपार पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन और चालक की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Advertisement

Related Articles