LIVE UPDATE

रील बनाने के जुनून ने ली जान, ट्रेन से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत

फतेहपुर। सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ। गया-कोडरमा रेल खंड के टनकुप्पा स्टेशन के पास चलती ट्रेन में रील बनाते समय 23 वर्षीय युवक असंतुलित होकर नीचे गिर गया। इसके कुछ देर बाद दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से उसके दोनों पैर कट गए। इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें –आशिकों के लिए पत्नी और बेटी बनीं पति की कातिल, 5 गिरफ्तार

घटना रविवार शाम की है। धनबाद के माटीगरह का रहने वाला लड्डू रजक (23 वर्ष) अपने दोस्त के साथ गया-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में सफर कर रहा था। जानकारी के अनुसार, जैसे ही ट्रेन टनकुप्पा स्टेशन से आगे बढ़ी, लड्डू और उसका दोस्त गेट पर खड़े होकर मोबाइल से रील बनाने लगे। इसी दौरान लड्डू का संतुलन बिगड़ गया और वह चलती ट्रेन से नीचे जा गिरा।

ट्रेन से गिरने के कारण लड्डू गंभीर रूप से घायल हो गया और दर्द से छटपटाने लगा। दुर्भाग्यवश, उसका शरीर पास की डाउन लूप लाइन पर था। करीब आधे घंटे बाद उसी ट्रैक पर आ रही कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस की चपेट में आने से उसके दोनों पैर कट गए।

घटना की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने मानवता दिखाते हुए घायल लड्डू को बाइक पर बैठाकर टनकुप्पा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत और अत्यधिक रक्तस्राव को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया।

मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान देर रात लड्डू ने दम तोड़ दिया। इस बीच, उसके दोस्त को जब घटना का पता चला, तो वह पहाड़पुर स्टेशन पर उतर गया और कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस पकड़कर वापस टनकुप्पा पहुंचा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना ने एक बार फिर चलती ट्रेन में लापरवाही और स्टंट करने के खतरों को उजागर किया है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles