रायपुर में सावन की धूम: माहेश्वरी महिला समिति के रंगारंग उत्सव में महिलाओं ने बिखेरी अपनी प्रतिभा की छटा
होटल मिराविल में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में पारंपरिक प्रतियोगिताओं से लेकर मनमोहक डांस तक, हर तरफ उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला।


रायपुर।
हरियाली है बिखरी चहुओर,
आया है सावन का त्यौहार।
सावन आओ रे, खुशियों के रंग बरसाओ रे…
इन पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए माहेश्वरी युवा मंडल महिला समिति, रायपुर ने शनिवार को होटल मिराविल में एक भव्य और रंगारंग “सावन उत्सव” का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की छिपी हुई प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना और उन्हें अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर देना था, जिसमें समिति को भरपूर सफलता मिली।


कार्यक्रम का माहौल पूरी तरह से सावन के रंगों में सराबोर था। हरी साड़ियों और पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं के उत्साह और उल्लास से पूरा हॉल गूंज उठा।
प्रतियोगिताओं में दिखा हुनर का जलवा
इस उत्सव का मुख्य आकर्षण विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताएं रहीं, जिनमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं के विजेता इस प्रकार रहे:
ठाकुर जी की माला सजाओ:
प्रथम: सरोज नथानी
द्वितीय: सुशीला जी बागड़ी
तुलसी जी का गमला सजाओ (तुलसी विवाह के लिए):
प्रथम: माधवी राठी
द्वितीय: श्वेता बाहेती
भुट्टे का व्यंजन बनाओ:
प्रथम: हिमांशी चितलांगिया
द्वितीय: स्वाति बागड़ी
अनाज की रंगोली बनाओ:
प्रथम: पूजा सूरजन
द्वितीय: माधवी राठी
सावन सुंदरी:
प्रथम: नेहा कोठारी एवं आशा कोठारी
द्वितीय: पूजा सूरजन एवं सूची शारदा
डांस:
प्रथम: स्मृति चांडक
द्वितीय: पूजा सूरजन
ग्रुप डांस:
प्रथम (मोहिनी ग्रुप): नेहा मूंदड़ा, अंकिता राठी, नैना बागड़ी, राधिका डागा
द्वितीय: आशा राठी एवं मीनाक्षी राठी
अतिथियों और आयोजकों ने बढ़ाया मान
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती श्वेता जी अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में मिस ईशा झांवर उपस्थित रहीं। साथ ही, अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन की महामंत्री श्रीमती ज्योति जी राठी, प्रतिभा नत्थानी, नंदा भट्टड़, कविता राठी, और प्रगति जी कोठारी ने विशेष अतिथि के तौर पर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
समिति की अध्यक्ष श्रीमती विद्या काबरा, सचिव निधि चांडक, कोषाध्यक्ष स्नेहा लाखोटिया एवं मीडिया प्रभारी ममता टावरी ने बताया कि, “इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारा प्रयास समाज की महिलाओं को एक ऐसा मंच देना है जहाँ वे अपनी दिनचर्या से बाहर निकलकर अपनी रचनात्मकता और कला का प्रदर्शन कर सकें। सभी का प्रफुल्लित मन और सक्रिय भागीदारी देखकर हमारा उद्देश्य सफल हुआ।”
मनोरंजन और स्वादिष्ट व्यंजन
प्रतियोगिताओं के अलावा दर्शकों के मनोरंजन के लिए तंबोला, लकी ड्रा और एक आकर्षक गेम ज़ोन की भी व्यवस्था की गई थी, जिसका सभी ने भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वादिष्ट हाई-टी का लुत्फ उठाया।
इस सफल आयोजन की संयोजिका भूमिका नत्थानी एवं विधि लाहोटी थीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में सलाहकार एवं कार्यकारिणी सदस्यों सविता केला, रेखा हुरकट, नीलिमा लड्ढा, संगीता राठी सहित पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा।