IMD ने जारी किया बारिश का रेड अलर्ट

262
Cyclone Jawad: चक्रवाती तूफान जवाद मचाएगा तबाही, 110km की रफ्तार से चलेंगी  हवाएं, होगी भारी बारिश,स्कूल बंद-ट्रेनें रद्द

New Delhi । भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान मिधिली कमजोर होकर त्रिपुरा और उससे सटे बांग्लादेश के ऊपर मैजडीकोर्ट बांग्लादेश से लगभग 50 किमी उत्तर-पूर्व, अगरतला से 60 किमी दक्षिण-पूर्व में गहरे दबाव में बदल गया है। उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और 6 घंटे में दक्षिणी असम और इससे सटे मिजोरम-त्रिपुरा पर एक दबाव के रूप में कमजोर होने की संभावना है। चक्रवात मिधिली भोला (बांग्लादेश) से लगभग 80 किमी उत्तर पूर्व, मैजडीकोर्ट (बांग्लादेश) से 30 किमी उत्तर, अगरतला से 70 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और सिलचर से 240 किमी दक्षिण पश्चिम में है। IMD के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान इसके चक्रवाती तूफान में तब्दील होने और 18 नवंबर यानी आज मोंगला और खेपुपारा के बीच बांग्लादेश तट को पार करने की संभावना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चक्रवाती मिधिली के कारण मिजोरम और त्रिपुरा में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके लिए IMD ने रेड अलर्ट भी जारी कर लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी है।

 

CG WEATHER NEWS : छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, बारिश की संभावना