खरीफ सीजन में खाद की किल्लत, किसान नाराज़ – जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत महाड़िक ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

गरियाबंद। जिले में खरीफ फसल की बुआई के बीच खाद की भारी कमी को लेकर किसानों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। फिंगेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत कई सहकारी समितियों में अब तक पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हो पाई है, जिससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत महाड़िक (क्षेत्र क्रमांक-03) ने गरियाबंद कलेक्टर को पत्र लिखकर खाद की त्वरित आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की है। पत्र में उन्होंने बताया कि धान की बुआई शुरू हुए लगभग एक महीना हो चुका है, लेकिन खाद की कमी के कारण कृषि कार्य पिछड़ रहा है। किसानों में इस समस्या को लेकर आक्रोश व्याप्त है और यदि जल्द आपूर्ति नहीं होती है, तो वे धरना और आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

महाड़िक ने प्रशासन से मांग की है कि किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए सभी सहकारी समितियों में खाद की आपूर्ति और वितरण शीघ्र कराया जाए, ताकि क्षेत्र में कृषि कार्य सुचारू रूप से जारी रह सके।

किसानों की समस्याओं पर यदि समय रहते संज्ञान नहीं लिया गया, तो आने वाले दिनों में यह मुद्दा बड़ा आंदोलन का रूप ले सकता है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles