आत्महत्या करने नदी में कूद गई थी महिला, डायल 112 के स्टाफ ने बचाई जान

दुर्ग। दुर्ग में डायल 112 की टीम ने अपनी जान पर खेलकर एक महिला को नया जीवनदान दिया है। महिला ने आत्महत्या करने के इरादे से शिवनाथ नदी के महमरा एनीकेट में छलांग लगा दी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ERV (इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल) टीम ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए महिला को सुरक्षित बाहर निकाला। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया है।

ये भी पढ़ें –अजब-गजब मामला: किसान की सालाना आय मात्र 3 रुपये, सोशल मीडिया पर बना ‘भारत का सबसे गरीब आदमी’

दिनांक 25.7.2025 को C4 रायपुर से दुर्ग जिला के DPCR को इवेंट मिला कि एक महिला आत्महत्या करने हेतु नदी में कूद गई है। प्राप्त सूचना की तसदिकी एवं बचाव हेतु थाना दुर्ग के चीता  2 को इवेंट पर रवाना किया गया था। जो मौके पर पहुंचकर महिला जो कि आत्महत्या करने के लिए शिवनाथ नदी महमरा एनीकेट में कूद गई थी जिसे 112 के स्टाफ आरक्षक हरीश राव और आरक्षक जी राम तथा चालक सौरभ कुमार द्वारा महिला को बचाया गया।

उक्त स्टाफ के व्दारा अपनी सूझबूझ से किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग श्री विजय अग्रवाल द्वारा डीपीसीआर प्रभारी की उपस्थिति में ERV स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles