रायपुर देह व्यापार मामला: एक महिला और 1 पुरूष गिरफ्तार, अब तक 5 आरोपी सलाखों के पीछे


रायपुर। राजधानी रायपुर में प्रोफेसर कॉलोनी स्थित एक मकान में चल रहे देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ करने के बाद पुलिस ने मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और पुरानी बस्ती थाने की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। नए गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं, जिससे इस प्रकरण में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या पांच हो गई है।
ये भी पढ़ें –3 पंचायत सचिव निलंबित, 3 जनपद सीईओ को संभागायुक्त ने जारी किया शोकॉज नोटिस
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती के नेतृत्व में थाना पुरानी बस्ती पुलिस तथा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत प्रोफेसर कालोनी रायपुर स्थित एक मकान में अनैतिक देह व्यापार कर धनोपार्जन करते आरोपी आकाश साहू, कृषाणु दास एवं एक महिला सहित कुल 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रकरण से संबंधित 04 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 283/25 धारा 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया था।
गिरफ्तार आरोपियों से इस अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बोरियाकला मुजगहन रायपुर निवासी भूपेन्द्र उर्फ गोपालू सहित एक अन्य महिला के संबंध में जानकारी दिया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी भूपेन्द्र उर्फ गोपालू एवं 01 अन्य महिला की पतासाजी कर उन्हें पकड़कर पूछताछ करने तथा उनके मोबाईल फोन की जांच करने पर दोनों की संलिप्तता इस अनैतिक देह व्यापार में पाये जानेे से दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में दर्ज अपराध क्रमांक 283/25 धारा 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 में कार्यवाही किया गया।


प्रकरण में अब तक 02 महिला सहित कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है l
प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है, जिनकी लगातार पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी
01. भूपेन्द्र उर्फ गोपालू पिता मन्नू लाल धीवर उम्र 27 साल निवासी शांति चौक बोरियाकला थाना मुजगहन जिला रायपुर।
02. देह व्यापार में संलिप्त एक महिला।