महिला सशक्तिकरण के नए विजन के साथ, छत्तीसगढ़ चेंबर महिला विंग की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह कल, ‘हमारे सपने’ कार्यक्रम से होगी नई शुरुआत



रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की महिला की नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. इला गुप्ता ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए महिला सशक्तिकरण के अपने विजन और भविष्य की योजनाओं को साझा किया। उन्होंने 2 अगस्त को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह ‘हमारे सपने’ की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाना है।
ये भी पढ़ें –Raipur News : हर होटल रेस्टोरेंट, ढाबा, कैफे एवं अन्य खाद्य प्रतिष्ठानो में ग्राहको को गैर बोतलबंद निःशुल्क शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना अनिवार्य
प्रेसवार्ता में डॉ. इला गुप्ता ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य व्यवसाय, उद्योग और वाणिज्य के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाना और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने जोर देकर कहा, “हम महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से इतना मजबूत बनाना चाहते हैं कि वे अपने पैरों पर खड़ी हो सकें और परिवार के हित में स्वतंत्र फैसले ले सकें। उनका आत्मनिर्भर बनना ही परिवार को सही दिशा देगा।” उन्होंने यह भी बताया कि महिलाओं को कानूनी रूप से साक्षर करना उनकी प्राथमिकता होगी, ताकि वे किसी भी मुद्दे पर अपनी बात मजबूती और आसानी से रख सकें।
अपनी कार्ययोजना को विस्तार देते हुए डॉ. गुप्ता ने बताया कि वे महिला चेंबर के नेटवर्क को दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर से आगे बढ़ाकर पूरे छत्तीसगढ़ में स्थापित करना चाहती हैं, जिससे महिला उद्यमियों को एक बड़ा बाजार मिल सके। इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रायपुर के चेंबर भवन में हर महीने दो बार विशेष व्यापार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला महिला उद्यमियों को अपने उत्पादों की बिक्री के लिए एक सीधा मंच प्रदान करेगा। इसी कड़ी में शपथ ग्रहण से पूर्व महिलाओं के लिए एक कानूनी जानकारी वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया है।
आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि शनिवार, 2 अगस्त को सुबह 11:30 बजे रायपुर स्थित चेंबर कार्यालय बॉम्बे मार्केट में ‘हमारे सपने’ थीम पर भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। इस समारोह में अध्यक्ष डॉ. इला गुप्ता के साथ महामंत्री नम्रता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीषा तारवानी सहित पूरी नई कार्यकारिणी पदभार ग्रहण करेगी।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिला विंग के संस्थापक श्रीचंद सुंदरानी, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी, सलाहकार किशोर आहूजा, वाइस चेयरमैन चेतन तरवानी, ट्रांसपोर्ट अध्यक्ष हरचरण सिंह साहनी, अंजली देशपांडे और सुनीता पाठक सहित चेंबर के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।










