हिन्दू सनातन एकता पदयात्रा की तैयारियाँ पूर्ण — कल से होगा अखंड रामचरितमानस पाठ, रविवार को निकलेगी भव्य पदयात्रा

रायपुर। बागेश्वर धाम शिष्य मंडल रायपुर के तत्वावधान में आयोजित हिन्दू सनातन एकता पदयात्रा की समस्त तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। इस दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत शनिवार प्रातः अखंड रामचरितमानस पाठ से होगी, जो श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण रहेगा।

 

ये भी पढ़ें – Raipur News : हर होटल रेस्टोरेंट, ढाबा, कैफे एवं अन्य खाद्य प्रतिष्ठानो में ग्राहको को गैर बोतलबंद निःशुल्क शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना अनिवार्य 

 

मुख्य आयोजन रविवार, 03 अगस्त को प्रातः 10 बजे हनुमान मंदिर, महादेव घाट से श्रीराम मंदिर, वी आई पी रोड तक विशाल पदयात्रा के रूप में संपन्न होगा। यह पदयात्रा हिन्दू समाज को एकजुट करने, सनातन संस्कृति के संरक्षण और धर्म के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।

इस भव्य पदयात्रा में न केवल छत्तीसगढ़ अपितु सम्पूर्ण भारतवर्ष से हजारों हिन्दू धर्मप्रेमियों के शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है। आयोजन मंडल ने सभी सनातन धर्मावलंबियों, संत-महात्माओं, युवा संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्म और संस्कृति की इस चेतना यात्रा को सफल बनाएं।

Advertisement

Related Articles