अहिवारा में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के सेनानियों ने गूंजाया संकल्प का बिगुल, जबर बैठका, पोरा रैली पोस्टर विमोचन और महिला संगठन की ऐतिहासिक शुरुआत



गोवर्धन प्रसाद ताम्रकार। अहिवारा। 3 अगस्त 2025, दिन रविवार, को अहिवारा की धरती एक बार फिर गर्जना कर उठी जब छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के नेतृत्व में जबर बैठका का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर आने वाले पोरा रैली तिहार के भव्य पोस्टर का विमोचन बड़े ही जोश और उत्साह के साथ किया गया।
ये भी पढ़ें –रायपुर के MG शोरूम में बड़ा हादसा: कार समेत गिरी लिफ्ट, नीचे दबा कर्मचारी ICU में भर्ती
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़िया महिला क्रांति सेना संगठन और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की भी महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र की माता और बहनो ने भी बढ़ चढ़कर हिससा लीया,जागरूक बहनोंअध्यक्ष – इंदु मार्कण्डेय
उपाध्यक्ष _ रेवती साहू, महामंत्री _सावित्रि साहू सचिव _ नितिन देवी और (JCP) जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी महिला विंग अध्यक्ष _ पिंकी साहू, उपाध्यक्ष_ डिग्नेश्वरी ताम्रकार, महामंत्री _ निशा साहू सचिव _ चित्ररेखा साहू को छत्तीसगढ़िया महिला क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की अहम जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। इस बैठक में महिलाओं को छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के विचारों से अवगत कराते हुए,संगठन और पार्टी को सशक्त बनाने की दिशा में नई ऊर्जा भरी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे जेसीपी प्रदेश सह सचिव श्री अरुण गंधर्व और मंच पर मौजूद रहे जिला अध्यक्ष जागेश्वर वर्मा एवं उपाध्यक्ष धर्मेंद्र साहू,कौशल साहू, महेश साहू, सतीश वर्मा, पप्पू मेश्राम जिला महामंत्री जिनकी प्रेरणादायी बातें सभी उपस्थित जनों के लिए ऊर्जा का स्रोत बनीं।
इस अवसर पर अहिवारा नगर के पदाधिकारी और सेनानी –गोवर्धन ताम्रकार अहिवारा संयोजक, परमेश्वर ठाकुर, आशुतोष साहू अध्यक्ष जेसीपी अहिवारा नगर ,मुकेश साहू अध्यक्ष सीकेएस अहिवारा नगर ,माधव साहू, प्रकाश साहू,भूषण साहू,बसंत साहू, संतोष साहू,वैभव पटेल, पंकज लहरी,महेंद्र धुर्वे,आज़ाद सिवारे,छोटू यादव,घनश्याम साहू,ललित वर्मा,आशीष यादव, होमन ठाकुर,हिततु यादव,नोहर यादव,कुलेश्वर साहू ,खेदू साहू, अश्विनी साहू, योगेश वर्मा, हितेश पटेल,गुणेश साहू, कमलेश मार्कण्डेय ने भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई और एकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में आसपास के गांवों और क्षेत्रों से भी भारी संख्या में सेनानियों की भागीदारी ने यह साबित कर दिया कि छत्तीसगढ़िया क्रांति अब रुकने वाली नहीं है।










