राजस्थान में कांग्रेस की योजनाएं नहीं होगी बंद, आयुष्मान भारत योजना में 25 लाख तक फ्री इलाज की तैयारी

433
राजस्थान में कांग्रेस की कई भी योजना नहीं होगी बंद, आयुष्मान भारत योजना में 25 लाख तक फ्री इलाज की तैयारी
राजस्थान में कांग्रेस की कई भी योजना नहीं होगी बंद, आयुष्मान भारत योजना में 25 लाख तक फ्री इलाज की तैयारी

राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के बाद कई परिवर्तन देखने को मिला है. लेकिन सोमवार को सीएम भजन लाल शर्मा ने आज ऐलान किया है कि राज्य में वे योजनाएं बंद नहीं होंगी. जिन्हें पिछली कांग्रेस सरकार ने शुरू किया था.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बीजेपी कार्यालय में हुए कार्यक्रम में सीएम भजन लाल ने कहा कि हम कांग्रेस सरकार की किसी योजना को बंद नहीं करेंगे बल्कि उन्हें और प्रभावी बनाया जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट कर राज्य सरकार से कांग्रेस की योजनाओं के बारे में स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा था. गहलोत ने लिखा था कि वर्तमान सरकार को हमारी सरकार की योजनाओं को लेकर भी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. इससे जनता को परेशानी न हो, कोई नई व्यवस्था लागू होने तक पुरानी व्यवस्था चालू रखनी चाहिए.

आयुष्मान योजना की लिमिट बढ़ाई, योजनाएं आगे बढ़ाएंगे
सीएम भजनलाल ने कहा कि हमने आयुष्मान भारत योजना को 5 से 10 लाख तक बढ़ाया. वहीं, अब हम इस योजना में 25 लाख तक का इलाज मुफ्त कराने के लिए काम करेंगे. ये लोग कहते हैं कि दवाइयां बंद हो जाएंगी मैंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भी बात की है. मैं कहना चाहता हूं कि जो दवाइयां मिलती थीं, वो मिलेंगी. हमने कोशिश की है कि इसमें दवाइयां बढ़ाने का काम करें. जो हमारे लिए आवश्यक है हम किसी भी योजना को बंद नहीं करेंगे, हम आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

RAIPUR NEWS - मजदूर दिवस के अवसर पर सीएम साय ने श्रमिकों के साथ खाया बोरे बासी, मजदूरों की दी शुभकामनाएं.