शासकीय नागरिक कल्याण कॉलेज में राखी प्रतियोगिता सम्पन्न



गोवर्धन प्रसाद ताम्रकार : अहिवारा। शासकीय नागरिक कल्याण महाविद्यालय अहिवारा में रक्षाबंधन के अवसर पर राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने पारंपरिक और इको-फ्रेंडली राखियाँ बनाकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। पत्तों, फूलों,दाल, कागज, धागों,मोती और पुनः उपयोगी सामग्री से बनी राखियों ने सभी का मन मोहा।

प्रतियोगिता में अनुपमा साहू (M.Com तृतीय सेमेस्टर) और सुहानी (B.A. प्रथम सेमेस्टर) ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। दमिनी (M.Com तृतीय सेमेस्टर) द्वितीय स्थान पर रहीं, जबकि खुशबू (B.Com तृतीय वर्ष) ने तृतीय स्थान हासिल किया।कॉलेज प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभा, पर्यावरण के प्रति जागरूकता और सांस्कृतिक मूल्यों को प्रोत्साहित करते हैं।










