रायपुर : देवर बना हैवान, भाभी की चाकू मारकर हत्या; आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक मामूली घरेलू विवाद में एक देवर ने अपनी ही भाभी की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। मृतका का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपने देवर और उसकी पत्नी के बीच हो रहे झगड़े को शांत कराने गई थी। घटना के बाद रायपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें –CG Wine Shop Closed : जिले में इस दिन बंद रहेंगे शराब दुकाने

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना विधानसभा थाना क्षेत्र के रिंग रोड नंबर 03 की है। गुरुवार, 7 अगस्त 2025 को आरोपी कामेश्वर बंजारे का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। घर में हो रहे कलह को देखकर उसकी भाभी संगीता बंजारे बीच-बचाव करने पहुंचीं और दोनों को शांत कराने का प्रयास किया।

लेकिन भाभी का यह हस्तक्षेप कामेश्वर को इतना नागवार गुजरा कि वह गुस्से में आपा खो बैठा। उसने हत्या की नीयत से पास रखे चाकू से संगीता के गले पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिवार वाले उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान संगीता बंजारे ने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मृतका के पति देवेंद्र बंजारे ने थाना विधानसभा में दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी विधानसभा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने प्रार्थी और अन्य लोगों से पूछताछ कर आरोपी की तलाश शुरू की और जल्द ही उसे धर दबोचा। पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी कामेश्वर बंजारे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान कामेश्वर बंजारे, पिता आस कुमार बंजारे (24 वर्ष), निवासी भण्डारपुरी, थाना खरोरा, रायपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (B.N.S.) और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Advertisement

Related Articles