CG Crime : सगे भाई ने की भाई की हत्या, पारिवारिक कलह बनी हत्या की वजह

CG Crime : दुर्ग। दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ पारिवारिक कलह के चलते एक छोटे भाई ने अपने ही मंझले भाई पर टंगिया (कुल्हाड़ी) से जानलेवा हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। भिलाई-03 पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार, 9 अगस्त की देर रात की है। पुरानी भिलाई के डबरापारा निवासी शरद कुमार ठाकुर (27 वर्ष) का अपने मंझले भाई डामन सिंह ठाकुर के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि रात करीब 11:30 बजे दोनों के बीच गाली-गलौज और मारपीट होने लगी।

शोर सुनकर उनके बड़े भाई (प्रार्थी) बीच-बचाव करने पहुँचे तो उन्होंने देखा कि छोटा भाई शरद घर में रखी लकड़ी फाड़ने वाली टंगिया से डामन सिंह के गर्दन पर वार कर रहा था। बड़े भाई ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उनके सामने ही डामन की गर्दन पर कई वार किए। बीच-बचाव के दौरान आरोपी शरद ने बड़े भाई पर भी हमला किया, जिससे उनकी पीठ और गाल पर चोटें आईं।

गंभीर रूप से घायल डामन सिंह गर्दन से खून बहने के कारण अचेत हो गया। परिजनों ने उसे पानी पिलाया, जिसके बाद वह सो गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी रही।

रविवार सुबह जब एक पड़ोसी, सालिक राम देवांगन, उनके घर पहुँचे तो उन्हें घटना की जानकारी दी गई। सालिक राम ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को फोन किया। परिजन घायल डामन को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल, सुपेला ले गए। वहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल, दुर्ग के लिए रेफर कर दिया। लेकिन दुर्ग ले जाते समय रास्ते में ही डामन सिंह ठाकुर ने दम तोड़ दिया।

प्रार्थी की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की। हत्या का अपराध पाए जाने पर आरोपी शरद कुमार ठाकुर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत अपराध क्रमांक 309/2025 दर्ज किया गया। निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शरद कुमार ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Advertisement

Related Articles