तिरंगे के रंग में रंगा माहेश्वरी युवा मंडल, स्वतंत्रता दिवस पर कार्यालय में गूँजा ‘भारत माता की जय’


रायपुर। माहेश्वरी युवा मंडल के अध्यक्ष रोमिल राठी, सचिव परेश भट्टड़ एवं कोषाध्यक्ष सीए अमित राठी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर माहेश्वरी समाज द्वारा महेश भवन परिसर में गरिमामयी ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आनंद भट्टर (बच्चों के विशेषज्ञ) बालगोपाल हॉस्पिटल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रगान एवं वंदेमातरम् के सुरों के साथ हुई, जिसने पूरे वातावरण को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया।


श्री रोमिल राठी ने कहा, “15 अगस्त केवल स्वतंत्रता का उत्सव नहीं है, यह हम सबके लिए आत्मसम्मान, बलिदान और संकल्प का दिवस है। आज हम केवल अपने तिरंगे को सलामी नहीं दे रहे, बल्कि उस संघर्ष को नमन कर रहे हैं जिसने हमें स्वतंत्र भारत का सपना साकार किया।”
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को याद करते हुए, समाज वासियों की भूमिका को भी रेखांकित किया गया, जो आज आर्थिक आजादी और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अहम योगदान दे रहे हैं।
माहेश्वरी युवा मंडल, महेश छात्रा कल्याण समिति और माहेश्वरी सभा के पदाधिकारियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी भव्य बना दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे गणमान्य व्यक्तियों में निलेश मूंधड़ा, कृष्णा लाखोटिया, निखिल डागा, बद्रीनारायण भूतड़ा, राजेश तापडिया, आलोक बागड़ी, श्री रमेश राठी, दीपक डागा, ओम प्रकाश नागोरी, जगदीश चांडक, सुनील मोहता, राजू मुंधरा, सिए गिरीश टावरी, लक्ष्य राठी, यश मोहता, पार्थ बगड़ी , आशीष सोमानी, देवेश बागड़ी एवं अन्य सामाजिक गण शामिल थे।