बड़ी खबर : यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 25 राउंड गोलियां चलीं, जांच में जुटी पुलिस

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में मशहूर यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता एल्विश यादव के घर पर फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह घटना आज सुबह करीब 5:30 बजे की है, जब बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उनके वजीराबाद स्थित घर पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं।

 

ये भी पढ़ें –रायपुर बड़ी खबर – 128 बाईक व 06 कार चालकों पर पुलिस का कहर

जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने लगभग 24 से 25 राउंड फायर किए। घटना के समय घर में एल्विश की मां सुषमा यादव और एक केयरटेकर मौजूद थे। गोलियों की आवाज सुनकर घर में मौजूद केयरटेकर घबरा गया और तुरंत अंदर की ओर भागा। उसने तत्काल इस घटना की जानकारी एल्विश के पिता मास्टर राम अवतार को दी।

राहत की बात यह है कि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है।

सूचना मिलते ही सेक्टर-56 थाना पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। फिलहाल, फायरिंग के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

 

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles