जामुल में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की दिखी भव्य झलक, ‘महतारी सृजन दिवस’ पर नशा-अपराध मुक्त प्रदेश का लिया संकल्प



जामुल। गोवर्धन प्रसाद ताम्रकार। जामुल नगर में ‘छत्तीसगढ़ महतारी सृजन दिवस’ का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की बोली-भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशाल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा में हिस्सा लेकर अपनी संस्कृति के प्रति गर्व और सम्मान का प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें –नीले ड्रम से निकली खौफनाक सच्चाई,रील बनाने की शौकीन पत्नी ने प्रेमी संग की पति की हत्या, नमक डालकर ड्रम में छिपाई लाश
कार्यक्रम की शुरुआत एक भव्य रैली से हुई, जो महतारी चौक से प्रारंभ होकर रावण भाटा गवर्नमेंट स्कूल होते हुए शिवपुरी में समाप्त हुई। रैली में सुवा, वनांचल नृत्य, गाढ़ा बैला और राउत नाच की मनमोहक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। महिला-पुरुष पारंपरिक छत्तीसगढ़ी परिधानों में सजे-धजे नजर आए, जिसे देखकर आम जनता में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने कहा कि अपनी संस्कृति को इस तरह जीवंत देखना एक अनूठा अनुभव है।

शिवपुरी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मंच का संचालन किया गया, जहाँ स्वागत भाषण जामुल नगर अध्यक्ष श्री पुरण साहू ने दिया। इसके पश्चात जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अमित बघेल जी, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय यादव, युवा क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष माननीय शिवेंद्र वर्मा जी और जिला अध्यक्ष क्रांति सेना जागेश्वर वर्मा ने सभा को संबोधित किया। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में जामुल की जनता से एकजुट होकर छत्तीसगढ़ को नशा मुक्त और अपराध मुक्त बनाने का आह्वान किया। साथ ही, सभी ने बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की मांग को मजबूती से उठाने का संकल्प लिया।

इस विशाल आयोजन को सफल बनाने में आसपास के गांवों और अहिवारा नगर के कार्यकर्ताओं का भी भरपूर सहयोग मिला। विशेष रूप से महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। पुलिस प्रशासन का सहयोग भी सराहनीय रहा। रैली में शामिल कार्यकर्ताओं और आम जनता के लिए नाश्ते का भी उत्तम प्रबंध किया गया था।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अप्पू मेश्राम ने किया। उतई में हुए इसी तरह के कार्यक्रम की सफलता का भी जिक्र किया गया।
ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित:
इस अवसर पर यशवंत वर्मा (प्रदेश महामंत्री, CKS), भूषण साहू (प्रदेश महासचिव, JCP), अरुण गंधर्व (प्रदेश सह सचिव, JCP), राहुल वर्मा (जिला अध्यक्ष भिलाई, JCP), मधुकांत साहू (जिला अध्यक्ष ग्रामीण, JCP), रवि देवांगन (जिला अध्यक्ष युवा भिलाई), चेतन चंदेल (जिला उपाध्यक्ष युवा), बबलू साहू (जिला महामंत्री ग्रामीण), पप्पू मेश्राम (जिला महामंत्री), कमल पटेल (नगर अध्यक्ष जामुल) सहित अरुण श्रीवास, अज्जू साहू, बसंत साहू, सोमदत्त सिन्हा, शेखर वर्मा, अशोक लीलाधर, भूपेंद्र बंछोर एवं जिला व नगर के समस्त पदाधिकारी और सर्व छत्तीसगढ़िया समाज जामुल उपस्थित रहा।










