कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर में राजभाषा हिंदी कार्यशाला का आयोजन

रायपुर। केन्द्रीय कार्यालय के आदेशानुसार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर में आंचलिक कार्यालय, भोपाल से अपर केन्द्रीय भविष्य निधि आयुक्त (मप्र एंव छग) श्री वी. रंगनाथ एंव श्री कृष्ण कुमार खरे, सहायक निदेशक द्वारा राजभाषा निरीक्षण दिनांक 12.08.2025 से 14.08.2025 को किया गया जिसमें आंचलिक कार्यालय के निदेशानुसार दिनांक 13.08.2025 को कार्यालय में वर्तमान तिमाही जुलाई 2025 से अगस्त 2025 हेतु राजभाषा हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें 14 अधिकारियों एंव 21 कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यशाला में आंचलिक कार्यालय, भोपाल के कार्यालय प्रमुख अपर केन्द्रीय भविष्य निधि आयुक्त श्री वी रंगनाथ ने निजी व कार्यालयीन जीवन शैली के संदर्भ में नैतिक मूल्यों की भूमिका एंव प्रभाव विषय पर एंव साथ की श्री कृष्ण कुमार खरे, सहायक निदेशक (राजभाषा) आंचलिक कार्यालय, भोपाल ने राजभाषा के संबंध में व्याख्यान दिया इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर के अन्य अधिकारियों ने भी संगठन के कार्यप्रणाली के संबंध में व्याख्यान दिए।

इस अवसर पर श्री जयवदन इंगले, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 ने अपर केन्द्रीय भविष्य निधि आयुक्त, श्री वी. रंगनाथ एंव श्री कृष्ण कुमार खरे, सहायक निदेशक का स्वागत कार्यालय के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किया गया ।

श्री जयवदन इंगले, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त ने क्षेत्रीय कार्यालय की कार्यप्रणाली एवं अन्य जानकारियों से अवगत कराया। इस अवसर पर श्री गौरव डोगरा, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त ।। एवं श्री विकास शुक्ल, सहायक निदेशक (राजभाषा) उपस्थित रहे ।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles