ईपीएफओ रायपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, 55 कर्मचारियों ने किया रक्तदान



रायपुर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय परिसर, पंडरी में शिवनाथ ब्लड बैंक के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह पहल कार्यालय की सांस्कृतिक समिति के प्रस्ताव पर की गई, जिसे कार्यालय प्रमुख ने “नवोन्मेषी और प्रेरक कदम” बताते हुए स्वयं रक्तदान कर उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस शिविर में कुल 76 लोगों ने रक्त परीक्षण करवाया, जिनमें से 55 ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया। रक्तदाताओं में कार्यालय प्रमुख श्री जयवदन इंगले, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त–I; श्री गौरव डोगरा, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त–II; और श्री सुधांशु निकेतन मिश्रा भी शामिल रहे।
शाम 5 बजे कार्यालय सभाकक्ष में रक्तदाताओं के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिवनाथ ब्लड बैंक के संचालक श्री राजेश तिवारी और उनकी टीम का स्वागत किया गया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और उपहार भेंट किए गए।
अपने संबोधन में श्री जयवदन इंगले ने कहा कि “रक्तदान महादान है। इस तरह के शिविर प्रत्येक छह माह में राष्ट्रीय पर्वों के अवसर पर आयोजित किए जाने चाहिए, ताकि सभी कर्मचारी इससे लाभान्वित हो सकें।” उन्होंने सांस्कृतिक समिति और ब्लड बैंक टीम की विशेष सराहना भी की।
समारोह के अंत में श्री राजेश तिवारी ने सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी और भविष्य में ईपीएफओ रायपुर के साथ और कार्यक्रम करने की उत्सुकता जताई। इस अवसर पर श्री विकास शुक्ल, सहायक निदेशक (राजभाषा) सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।










