श्याम नगर में युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

भिलाई। छावनी थाना क्षेत्र के श्याम नगर में गुरुवार शाम एक पुरानी रंजिश ने खूनी रूप ले लिया, जहाँ एक युवक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें –रायपुर एमजी शोरूम हादसा: लिफ्ट गिरने से घायल कर्मचारी ने तोड़ा दम, प्रबंधन पर लापरवाही और सबूत छिपाने के गंभीर आरोप

मिली जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे की है। श्याम नगर निवासी सोनू राव का अपने पड़ोस में रहने वाले सुधाकर महुरे और उसके बेटे धना के साथ पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी सुधाकर महुरे ने अपने हाथ में रखे धारदार चाकू से सोनू राव के पेट पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद, श्रीमती मीना राव ने छावनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103, 3(5) के तहत अपराध क्रमांक 447/2025 दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

छावनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें उनि वरुण देवता, सउनि विनय कुमार रजक और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की और उन्हें जल्द ही हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान, मुख्य आरोपी सुधाकर महुरे ने अपने बेटे धना के साथ मिलकर हत्या करने का जुर्म स्वीकार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि हत्या का मुख्य कारण आपसी रंजिश थी। दोनों आरोपियों, (1) सुधाकर महुरे और (2) धना, निवासी श्याम नगर, को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है।

Advertisement

Related Articles